‘केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही’AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर बोला हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

AAP Press Conference: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कई राज्यों में गठबंधन का फैसला लिया है. दोनों के बीच जब से गठबंधन की बात हुई है,तभी से लगातार आप यह दावा कर रही है कि अरविंद केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही है. इसी को लेकर आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

Read More: Varanasi से पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार,संत गुरु रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप ने किया दावा

आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये दावा किया कि भाजपा के लोग ये कह रहे है कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो सीएम केजरीवाल को गिरफतार कर लेंगे. BJP पहले हमें ED का सहारा लेकर डरा रही थी, जिसके बाद अब CBI का सहारा लेकर ये काम कर रही है. लेकिन फिर भी हम कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे है. AAP नेता आतिशी ने दावा किया कि कुछ दिनों में CBI का नोटिस आएगा, और वो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद ED भी केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी.

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप ने भाजपा पर कई आरोप मढ़े. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब से आप और कांग्रेस गठबंधन की खबर आ रही है, तभी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी तेज हो गई है. हमें सूचना है कि आने वाले दो से तीन दिन में सीबीआई मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी। सीबीआई आज केजरीवाल के नाम नोटिस भेज सकती है.इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा के लोग यह बात कह रहे हैं कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल को बाहर देखना चाहती है तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करे, अन्यथा केजरीवाल को जेल में डाल दिया जाएगा.

क्या बोले आप नेता डॉ. संदीप पाठक ?

आपको बता दे कि आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय कई नेता मौजूद रहे. आप नेता डॉ. संदीप पाठक ने कहा, भाजपा को शुरू से ही यह भरोसा था कि भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा, इससे ये खुश थे। मगर जब इन्हें पता चला कि आप और कांग्रेस का गठबंधन होने जा रहा है तो इनकी बेचैनी बढ़ गई है.अगर ये केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे तो सारे लोग सड़कों पर आ जाएंगे, ये इन्हें उल्टा पड़ जाएगा, ये समझ नहीं पा रहे हैं. हम इन्हें बता रहे हैं कि हम डरने वाले नहीं हैं. हम देश को बचाने के लिए गठबंधन में जा रहे हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे.

आतिशी ने भाजपा पर लगाए आरोप

भाजपा पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि, हम देख रहे हैं कि पिछले दो माह में ईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पुलिस सात बार आ चुकी है. मगर केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाए, तो अब ये सीबीआई के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने जा रहे हैं। इस बात की हमें पूरी सूचना है.हम पीछे नहीं हटेंगे.

Read More: जांच के लिए Sandeshkhali पहुंची मानवाधिकार टीम,रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट…

Share This Article
Exit mobile version