Delhi government liquor policy scam case: दिल्ली सरकार के शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.ईडी ने सीएम केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया.जहां ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 7 दिनों की रिमांड मांगी थी,ईडी ने कोर्ट में बताया कि,केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने अपना पक्ष खुद ही रखा.जहां उन्होंने सवाल उठाया कि,मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है?मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है…क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है?किसी कोर्ट ने अब तक मुझे दोषी नहीं माना है,फिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है…मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है।
Read more : 24 घंटे में 2000 बार भूकंप से कांप उठी धरती, क्या कई हिस्सों में बिखर जाएगा देश?
कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल की याचिका
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है,साथ ही उनकी ED की रिमांड को भी 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.ईडी ने 7 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगी थी।
Read more : ‘ये कार्यपालिका का मामला,हम दखल नहीं दे सकते’दिल्ली HC से केजरीवाल को मिली राहत
पति की तबीयत खराब,किया जा रहा तंग-सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बताया कि,पति की सेहत ठीक नहीं है.उनका शुगर डाउन है,उन्हें जबरदस्ती तंग किया जा रहा है,परेशान किया जा रहा है.ये तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब जरूर देगी।
Read more : CM भगवंत मान के घर पर जश्न का माहौल,दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने दिया बेटी को जन्म
“4 स्टेटमेंट की वजह से सिर्फ हुई है मेरी गिरफ्तारी”
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा,इस केस में मेरा नाम सिर्फ 4 जगह आया है.4 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया,जिसमें मुझे फंसाया गया.क्या ये 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? इसके जवाब में ईडी ने कहा,मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं।
Read more : जया प्रदा ने कंगना रनौत विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा..”मेरे साथ भी..
“CBI ने 31 हजार पन्ने और ईडी ने 25 हजार पेज दाखिल किए”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत से अनुमति लेकर अपनी बात रखनी शुरू की.इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘ये केस 2 साल से चल रहा है.मुझे गिरफ्तार कर लिया गया अभी तक मुझे पर कोई आरोप नहीं है, कोई दोष साबित नहीं हुआ.अभी तक CBI ने 31 हजार पन्ने और ED ने 25 हजार पेज दाखिल किए हैं.आप इन दोनों को साथ में भी पढ़ लीजिए,मुझे क्यों गिरफ्तार किया?
Read more : बढ़ती बेरोजगारी देश की बन रही प्रमुख समस्या?रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा
केजरीवाल ने किया श्रीनिवासुलु का भी जिक्र
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के पूर्व पीए सी.अरविंद के बयान में आए उनके नाम को लेकर कोर्ट में कहा कि,’मेरी मौजूदगी में उन्हें दस्तावेज दिया गया.बहुत से लोग मुझसे मिलने आते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं.क्या ये गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त कारण है?’ केजरीवाल ने मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी का जिक्र करते हुए कहा,जब तक उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया उनके बयान एक जैसे रहे.इसके बाद उन्होंने अपना बयान बदल लिया और अगले कुछ दिनों में उनके बेटे को रिहा कर दिया गया।
Read more : उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ कहने वाले बयान पर कंगना रनौत ने पेश की सफाई
इलेक्टोरल बॉन्ड का किया जिक्र
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने शरत चंद्र रेड्डी की कंपनी अरबिंद फार्मा के इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र करते हुए कहा कि, शरथ रेड्डी ने 55 करोड़ का डोनेशन भाजपा को दिया.मेरे पास इसके सबूत हैं कि,ये रैकेट चल रहा है.मनी ट्रेल साबित हो गई है,उसने गिरफ्तार होने के बाद भाजपा को 50 करोड़ दिए।केजरीवाल ने एमएसआर (मगुंटा रेड्डी केस में सरकारी गवाह) का बयान पढ़ते हुए कहा कि, वो शाम 4:30 बजे मुझसे मिलने आए.वो दिल्ली में अपना धर्मार्थ संगठन खोलना चाहते थे और जमीन मांगी, मैंने कहा कि मैं एलजी को भेजूंगा।उसी दिन ईडी का छापा पड़ा और उन्होंने मामले को गलत ढंग से पेश किया.एमएसआर और उसके बेटे ने ईडी के सामने 6 बयान दिए हैं लेकिन ईडी ने सिर्फ 7वें बयान का इस्तेमाल किया है.शरत रेड्डी ने 9 बयान दिए लेकिन किसी में भी मेरा नही था।
Read more : दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला आज,जानिए किसकी होगी जीत..
सीधा जवाब नहीं देते केजरीवाल-ईडी
ईडी की तरफ से पेश हुए ASG राजू ने कहा कि,केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं.वो सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं.जो डिजिटल डेटा मिला है,उसको भी एग्जामिन किया जा रहा है.कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है, जिनसे आमने-सामने बैठाकर बयान दर्ज करना है।