Parineeti Raghav की शादी के लिए पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान..

Mona Jha
By Mona Jha

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding : AAP सांसद राघव चड्‌ढा और Bollywood एक्ट्रेस Parineeti के शादी के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि दोनों कपल उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने वाले हैं।आज कपल कि शादी है। बता दे कि उदयपुर में हो रही इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने कई सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं और कुछ अभी पहुंच रहे हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी उदयपुर पहुंच गए हैं। इसके साथ बिते दिन यानी शनिवार 23 सितंबर को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा गया।

बता दे कि राजनीतिक हस्तियों के गेस्ट लिस्ट में शामिल होने के चलते सिक्योरिटी पर खास ध्यान रखा हुआ है।वहीं इन दोनों ही नेताओं ने अपनी कार की ओर बढ़ते हुए मीडिया की तरफ हाथ हिलाया। इसके साथ परिवार के लोग और दूसरे करीबी लोग भी शादी के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं मेहमानों को पिछोला झील के पार होटल तक ले जाया जा रहा था।

Read more : रमेश बिधूड़ी की गैर संसदीय भाषा बोलने पर ST Hasan का छलका दर्द..

इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं

सूत्रों के मुताबिक इस शाही शादी की तैयारियों के साथ इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। इसके साथ ही होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा। ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें।

Read more : जानें UP में आज के मौसम का हाल..

मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप..

इस ब्लू टेप की खास बात ये है कि मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप लगने के बाद अगर उसे कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है।
बताया जा रहा है कि Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को दुल्हन के रूप सजाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे।

Read more : आज का राशिफल: 24-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 24-09-2023

होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू

इसके साथ होटल की जेटी से लेकर होटल के अंदर तक डेकोरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं इस होटल की प्राइवेट जेटी पर पर भी वेलकम गेट बनाया गया है। पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा की दृष्टि से 15 जगह नाकेबंदी पाइंट बनाए हैं।बता दे कि इस शादि को लेकर वहां के सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी।इसके साथ एयरपोर्ट से लेकर होटल तक परिणीति व अन्य गेस्ट के लिए सिक्योरिटी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट पर पुलिस व एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड भी तैनात रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version