Uttarakhand में फिर शुरु हुई हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ यात्रा CM धामी के निर्देश पर शुरु हुई सेवा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Uttarakhand में फिर शुरु हुई हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ यात्रा
Uttarakhand में फिर शुरु हुई हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ यात्रा

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया है.मानसून के मौसम में हुई भारी बारिश के बाद कई रास्तों में हुए भूस्खलन से यात्रा को रोकनी पड़ी थी.केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में जाने वाले कई श्रद्धालु इस दौरान बीच रास्ते में फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा था.कई दिनों तक चले रेस्क्यू के बाद श्रद्धालुओं को मार्ग से सुरक्षित निकाला गया था।

Read More: Mahoba: 11 हजार 831 बच्चे DBT के लाभ से वंचित,धीमी प्रगति पर 72 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

रेस्क्यू के बाद फिर शुरु हुई केदारनाथ धाम यात्रा

रेस्क्यू के बाद फिर शुरु हुई केदारनाथ धाम यात्रा

इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक बार फिर से हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा की शुरुआत हो गई है.हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए 18 तीर्थयात्री आज केदारनाथ पहुंचे और 48 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से धाम से वापस नीचे लौटे।केदारनाथ धाम के लिए दोबारा हेली सेवा शुरू करने और हेली टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट देने के लिए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है।

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुआ सुरक्षित रेस्क्यू

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुआ सुरक्षित रेस्क्यू

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) यात्रा मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के चलते प्रभावित यात्रा को दोबारा शुरू कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं.धाम में रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को आज एमआई 17 और अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सी.ई.ओ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि,केदारनाथ धाम में रेस्क्यू व राहत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं….मौसम साफ होते ही वायु सेना के एमआई 17 व अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से धाम में रह रहे श्रद्धालुओं को शेरसी और चार धाम हेलीपैड पर उतारा गया है.हैली सेवाओं से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन और अन्य अनिवार्य सामग्री भी पहुंचाई गई है।

Read More: Paris Olympics 2024: निराशा के बीच एक बार फिर भारतीयों को मेडल की आशा,अमन सहरावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना

मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना

उत्तराखंड (Uttarakhand) के 5 जिलों में आज भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक राज्य के कई अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है.बारिश की वजह से राज्य में कई सड़कों को बंद करना पड़ा है.बीते काफी दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में भीषण जलभराव देखा गया है.मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

Read More: Bangladesh तख्तापलट पर रही दुनिया की नजर,उधर Iran ने एक दिन में 29 लोगों को दी फांसी की सजा

Share This Article
Exit mobile version