Kedarnath: उड़ान भर रहा था..अचानक नदी में जा गिरा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश…थारु कैंप के पास बड़ा हादसा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kedarnath: केदारनाथ (Kedarnath) में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया…मरम्मत कराने के लिए एमआई-17 (MI-17) विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही इस हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. 24 मई 2024 को, क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी. पायलट की सूझबूझ के चलते, हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर ही सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया.उस समय, हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी. इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने का निर्णय लिया गया.

Read More: प्राइवेट कंपनियों के बढ़ते दामों के बाद BSNL की ओर बढ़ता यूजर्स का रुझान…आए दिन ग्राहकों के लिए पेश हो रहे नए प्लान

एमआई-17 हेलिकॉप्टर से लिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिपेयरिंग के लिए हेलिकॉप्टर को गौचर ले जाने की योजना बनाई गई थी. आज सुबह करीब सात बजे, भारतीय वायु सेना के एमआई-17 (MI-17) हेलिकॉप्टर की मदद से क्रिस्टल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाने का प्रयास किया गया. हालांकि, लिफ्टिंग के दौरान हेलिकॉप्टर के वजन और हवा के तेज प्रभाव के कारण एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा. जैसे ही थारु कैंप के पास पहुंचे, वायर टूट गया और हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया. इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हेलिकॉप्टर को गंभीर नुकसान पहुंचा.

पायलट की सूझबूझ ने टला बड़ा हादसा

जब एमआई-17 (MI-17) हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ने लगा, तब पायलट ने स्थिति को समझते हुए हेलिकॉप्टर को एक खाली स्थान पर ड्रॉप करने का निर्णय लिया. इस फैसले ने एक बड़े हादसे को टाल दिया और किसी भी तरह की जानमाल की हानि से बचा लिया. पायलट की इस सूझबूझ की सराहना की जा रही है.

जिला पर्यटन अधिकारी का बयान

आपको बता दे कि जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण इसे गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा, “24 मई को पायलट की सूझबूझ से हेली की आपात लैंडिंग कराई गई थी, जिससे सभी यात्री सुरक्षित थे. आज, हेलिकॉप्टर को ठीक करने के लिए गौचर ले जाया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश थारू कैंप के पास यह दुर्घटना घटित हो गई.”

Read More: Stree 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल..500 करोड़ से बस कुछ ही दूर…अभी नहीं थमेगी कमाई की रफ्तार!

हवाई सुरक्षा और तकनीकी खामियों

केदारनाथ (Kedarnath) में हुई इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा और तकनीकी खामियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं हवाई सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं. भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है.

Read More: Kolkata Doctor Rape-Murder मामले में सियासी संग्राम…CM ममता के लेटर पर मोदी सरकार का करारा जवाब…

Share This Article
Exit mobile version