Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार सुबह गुप्तकाशी से उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में हुआ, जहां हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
Read more: Aaj Ka rashifal 15-06-2025: मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा होगा रविवार का दिन? देखें आज का राशिफल
खराब मौसम बना हादसे की वजह

हेलिकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे की मुख्य वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही वक्त बाद हेलिकॉप्टर को खराब मौसम का सामना करना पड़ा और पायलट ने किसी अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन हेलिकॉप्टर जंगल के इलाके में क्रैश हो गया।
एडीजी ने की हादसे की पुष्टि
उत्तराखंड पुलिस के एडीजी ने हादसे की पुष्टि कर बताया कि गौरीकुंड के पास लापता हुआ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रसत हो चुका है। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे और अब तक मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू टीम को ऊंचाई और दुर्गम इलाके के कारण मौके पर पहुंचने में समय लग रहा है।
हेलिकॉप्टर में सवार लोग
राजवीर पायलट, विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा, राशि।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “ जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एंव अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

