Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अगाकारा कैटरीना कैफ आज अना 42वां जन्मदिन मना रही है. फिल्मों में भले ही अब कम नजर आ आती है लोकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. शादी के बाद भी उनकी स्टारडम पहले जैसा ही कायम है.
Read more: John Abraham: प्रिया से शादी को हुए 13 साल, फिर भी जॉन अब्राहम ने नहीं की फैमिली प्लानिंग!
सलमान खान ने दिलाई पहचान, लेकिन मुंबई ने बदली किस्मत
आपको बता दे कि, हांगकांग में जन्मीं कैटरीना कैफ की बॉलीवुड में पहचान दिलाने में सलमान खान का बड़ा योगदान रहा है. हालांकि, उनकी किस्मत मुंबई आकर ही बदली। इससे पहले उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. वह कभी स्थायी रूप से किसी एक देश में नहीं रहीं और हर दो साल में उन्हें देश बदलना पड़ता था.
मां ने अकेले पाला, स्कूल की जगह घर में हुई पढ़ाई
कैटरीना और उनके सात भाई-बहनों की परवरिश उनकी मां ने अकेले की. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उनकी स्कूलिंग घर पर ही हुई, वह कभी स्कूल नहीं गईं. उनकी मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में काम करती थीं, जिसके चलते उन्हें बार-बार देश बदलना पड़ता था। यही वजह थी कि उनका बचपन भी लगातार यात्राओं में बीता.
14 साल की उम्र में मॉडलिंग से शुरू हुआ करियर
कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. वह पहली बार एक ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन के लिए रैम्प पर उतरी थी. लंदन में एक मॉडलिंग शो के दौरान डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘बूम’ में कैटरीना को कास्ट कर लिया.
‘बूम’ फ्लॉप रही, लेकिन सलमान संग ‘मैंने प्यार क्यों किया’ बनी टर्निंग प्वाइंट
कैटरीना की पहली फिल्म ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसके बाद सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई. यही फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
‘नमस्ते लंदन’ से बदली किस्मत, फिर नहीं देखा पीछे
2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ ने कैटरीना को रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगाई और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली।
सुपरहिट फिल्मों की लंबी फेहरिस्त में शामिल हैं ये नाम
कैटरीना की हिट फिल्मों में ‘टाइगर’ सीरीज, ‘धूम 3’, ‘राजनीति’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘भारत’, और ‘सूर्यवंशी’ जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
जन्मदिन के मौके पर फैंस दे रहे शुभकामनाएं
कैटरीना के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी खूबसूरती, अदाकारी और मेहनत की तारीफें हर ओर हो रही हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर से धमाकेदार वापसी करेंगी।