Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना पर आतंकी हमला, चार जवान घायल, दो की हालत गंभीर

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
कठुआ में सेना की गाड़ी पर हुए हमले में चार जवान घायल

Kathua Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके के बदनोटा गांव में सोमवार दोपहर को सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आतंकवादियों की संख्या दो से तीन होने का अनुमान है, जिन्होंने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की।

जवानों की जवाबी कार्रवाई

हमले के दौरान वाहन में मौजूद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। यह हमला तब हुआ जब सेना के जवान अपने रोजाना गश्त पर थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कठुआ जिले के बिलावर के धड़नोटा इलाके में सोमवार को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी ग्रेनेड लेकर आए थे और सेना के वाहन को उड़ाने के इरादे से इसे फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी थी।

अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के काफिले पर 9वीं कोर के अंतर्गत आने वाले इलाके में हमला किया गया। आतंकियों की गोलीबारी के बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी है, जिन्होंने कथित तौर पर सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया।

मचहेड़ी क्षेत्र में मुठभेड़ जारी

घटना लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव की है। मचहेड़ी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालिया आतंकी हमले

कुछ दिन पहले दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मोदरगाम और चिन्नीगाम गांव में सुबह से ही मुठभेड़ चालू हुई थी और शाम तक चली थी। इसमें 6 आतंकियों के मारे जाने की सूचना सामने आई थी, जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन का डीविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल था। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी बलिदान हो गए।

सेना की तत्परता

जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की तत्परता से आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं। कठुआ और कुलगाम में जारी तलाशी अभियान और मुठभेड़ों से यह स्पष्ट है कि सुरक्षाबल हर हाल में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए इस आतंकी हमले ने एक बार फिर से क्षेत्र की संवेदनशीलता को उजागर किया है। भारतीय सेना और सुरक्षा बल अपनी पूरी ताकत से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share This Article
Exit mobile version