Kathua Terror Attack: हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर पिछले कुछ दिनों से सेना को लगातार मिल रहे थे हमले के संकेत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kathua Terror Attack

Kathua Terror Attack: पिछले कई दिनों से पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने में जुटे हुए हैं। वहीं, सुरक्षाबल भी जंगलों में ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, कठुआ (Kathua) में सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान से काफी संख्या में आतंकियों ने घुसपैठ की है। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रहे थे। ऐसे में कठुआ जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। सभी एजेंसियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए थे।

Read more: Azam Khan के हमसफर रिसॉर्ट पर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया था अवैध कब्जा

दो महीने पहले हुई थी घुसपैठ

यह घुसपैठ लगभग दो महीने पहले ही हो गई थी। कठुआ के माचेड़ी इलाके में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके थे। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश जारी है। इस आतंकी हमले में आतंकवादियों का पूरा झुंड शामिल था। एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि दो महीने पहले ही बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है। यह आतंकी हमला उत्तरी और पश्चिमी कमांड के बीच इंटर फॉर्मेशन बाउंड्री के पास हुआ। इस इलाके में कुछ सप्ताह पहले ही अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया था। वाहनों पर दो तरफ से ग्रेनेड फेंके गए, इसके बाद आतंकियों ने भारतीय जवानों पर फायरिंग भी शुरू कर दी। जब सेना की तरफ से जवाबी गोलीबारी हुई, तो वे पास के जंगल में भाग गए।

Read more: Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना पर आतंकी हमला, चार जवान घायल, दो की हालत गंभीर

देर रात तक मुठभेड़ रही जारी

सोमवार देर रात तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ चलती रही। मंगलवार को इस ऑपरेशन में स्पेशल फोर्स के जवान भी शामिल हो गए। कठुआ के एक तरफ पाकिस्तान की सीमा है और दूसरी तरफ पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा लगती है। यह क्षेत्र उधमपुर, डोडा और सांबा जिले से सटा हुआ है। वहीं, यह हमला बाडनोटा गांव में हुआ था, जो कि कठुआ से 150 किमी की दूरी पर है। यह माचेड़ी और लोहाइ मल्हार के बीच में है। माचेड़ी में पहले से ही सेना का बेस है। जब पता चला कि आतंकी आसपास के जिलों में शिफ्ट हो रहे हैं, तो जवानों को शिफ्ट किया जा रहा था।

Read more: Mumbai Hit-and-Run Case: तेज रफ्तार BMW ने ली महिला की जान, शिवसेना नेता का बेटा मुख्य आरोपी

पिछले महीने भी मुठभेड़

पिछले महीने भी कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी ढेर किए गए थे। वहीं, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। अधिकारियों का कहना है कि कठुआ से घुसपैठ करने के बाद आतंकी उधमपुर जा रहे थे। अभी दो दिन पहले ही कुलगाम में हुई दो मुठभेड़ों में 8 आतंकी मार गिराए गए। वहीं, हमारे दो जवान भी शहीद हुए हैं। इसके बाद आतंकियों ने राजौरी की एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया था। इसमें एक जवान घायल हुआ था। वहीं, आतंकी जंगलों में जा छिपे थे।

Read more: Kathua Terror Attack: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर फेंका ग्रेनेड, मुठभेड़ जारी, 48 घंटे में ये दूसरा हमला

उत्तराखंड के जवानों का बलिदान

कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया। इस खबर के बाद से उत्तराखंड की देवभूमि शोक में डूब गई है। परिजन सदमे में हैं और बलिदानियों के घर-गांव में मातम पसर गया है। कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान हो गए और कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर में एक माह में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। इस आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान हुए।

Read more: Kulgam Encounter: हिजबुल मुजाहिदीन के डीविजन कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर, सेना का 1 जवान शहीद

गांवों में शोक का माहौल

इस खबर के बाद शहीदों के घरों में मातम छा गया है। पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 26 वर्षीय आदर्श नेगी 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श की 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई थी। 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए थे। आदर्श तीन भाई-बहन में सबसे छोटे थे। सोमवार देर रात उनके बलिदान की खबर परिजनों को मिली।

Read more:Surat में छह मंजिला इमारत ढहने से सात की मौत, राहुल गांधी ने CM Yogi को लिखी चिट्ठी

बद्रीनाथ हाईवे बंद

इसके अलावा, भारी बोल्डर आने से जोशीमठ से एक किमी पहले बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।

Gonda : लगातार बारिश से घाघरा नदी खतरे कगार पर,जल शक्ति मंत्री ने लिया जायजा ||
Share This Article
Exit mobile version