Kathua Encounter: कठुआ के मांडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद,दो घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kathua Encounter

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मांडली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक एएसआई और डिप्टी एसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ शनिवार शाम (28 सितंबर) को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि एक घर में आतंकियों का एक समूह छिपा हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं और यह मुठभेड़ अब भी जारी है।

Read more: Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर के पास निर्माणाधीन धर्मशाला की दीवार गिरने से दो की मौत, चार घायल

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शाम साढ़े पांच बजे के करीब शुरू हुई। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी के आधार पर बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बल लक्षित घर के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रारंभिक गोलीबारी कुछ समय तक चली, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी होने लगी। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए, जबकि एक एएसआई और डिप्टी एसपी ओपीएस घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read more; Madhya Pradesh: मैहर में तेज रफ्तार बस की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर, 9 की मौत, 24 घायल

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

मुठभेड़ की गंभीरता को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

Read more: Tamilnadu की TATA इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भीषण आग,चारों तरफ फैला धुएं का गुबार…बचाव में जुटे Fire कर्मचारी

कुलगाम और कठुआ में पांच आतंकियों का सफाया

कठुआ में यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में कुलगाम और कठुआ में हुए ऑपरेशनों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने इन क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हुआ है, ताकि जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता कायम की जा सके। मांडली में चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें पूरी तरह से निष्क्रिय नहीं कर दिया जाता।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले इस तरह की घटनाएं सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनी हुई हैं। आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले चुनावों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके। सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन आतंकवादियों के खात्मे के लिए और भी कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

Read more: Lucknow Book Fair: ‘काकोरी घटनाक्रम’ पर आधारित 21वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला शुरू, इतने प्रतिशत तक का मिलेगा डिस्काउंट

Share This Article
Exit mobile version