Kash Patel FBI Director: भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) की जिम्मेदारी सौंपी है।20 फरवरी गुरुवार को सीनेट ने काश पटेल की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।काश पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर FBI डायरेक्टर के पद पर तैनाती के बाद एक पोस्ट में लिखा,राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी का उनके अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।अमेरिकी जनता एक पारदर्शी,जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध एफबीआई की हकदार है।हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण ने जनता का विश्वास खो दिया है लेकिन वह अब खत्म होगा।
Read More: PAK VS NZ: विल यंग का पाकिस्तान में पहला शतक, गेंदबाजों को किया परेशान दी कड़ी चुनौती
भारतीय मूल के काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर

काश पटेल ने लिखा मेरा मिशन स्पष्ट है,अच्छे अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने देना और एफबीआई में जनता का भरोसा फिर से कायम करना जो भी अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे हम दुनिया के हर कोने में खोजकर पकड़ेंगे।काश पटेल को अमेरिका की खुफिया एजेंसी (FBI) में डायरेक्टर के पद पर तैनाती देकर एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को चौंका दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में कई बड़े पदों पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति की है जिसको दुनिया उनके भारत से बढ़ती नजदीकी के रुप में देख रही है।
मूल रुप से गुजरात के रहने वाले हैं काश पटेल
काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है जिन्हें काश पटेल के नाम से जाना जाता है उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को गार्डन सिटी न्यूयॉर्क में भारतीय गुजराती अप्रवासी माता-पिता के यहां हुआ था।हिंदू परिवार में पले बढ़े काश पटेल सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं उनके जीवन में अप्रवासन का इतिहास काफी महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका में जातीय उत्पीड़न से भागकर अमेरिका में बस गए थे।
काश पटेल ने कहा,‘हम गुजराती हैं’

काश पटेल ने रिचमंड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की 44 वर्षीय काश पटेल ने 2017 में तत्कालीन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ सप्ताह में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ के रुप में काम कर चुके हैं।न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल का भारत के गुजरात से घनिष्ठ नाता है 1970 में उनकी मां अंजना और पिता कनाडा से अमेरिका में आकर बस गए थे।काश पटेल ने एफबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्त होने की चर्चा के बीच एक इंटरव्यू में कहा था ‘हम गुजराती हैं।‘
Read More: Flu vs COVID-19: अमेरिका में फ्लू महामारी का आक्रमण, कोरोना से भी है बड़ी चुनौती!