हेल्पर की नौकरी के बहाने Kasganj के युवक को Russia Army में किया भर्ती,पिता ने मांगी PM से मदद

Mona Jha
By Mona Jha

UP News : यूपी के कासगंज का रहने वाला युवक एक एजेंट के द्वारा हेल्पर की नौकरी के लिए रूस पहुंच गया।लेकिन युवक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने ढाई महीने पहले फोन पर बताया कि उसे यहां लाकर हेल्पर की नौकरी न देकर उसे आर्मी में भर्ती करा दिया गया है।पिता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से उसके बेटे को वतन वापस लाने की गुहार लगाई है।

Read more : फायर ब्रिगेड की गाड़ी नदारद,होता रहा बीमा,ना कोई FIR ना हुई ढूढ़ने की कोशिश

दस्तावेज पर मेरे जबरन दस्तखत भी करा लिए

कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे के रहने वाले अशरफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा अरबाब हुसैन पिछले वर्ष 11 नवंबर 2023 को बाबा ब्लॉग नाम की एजेंसी के माध्यम से हेल्पर की नौकरी के लिए रूस के शहर मॉस्को गया था।लेकिन कुछ माह पूर्व अरबाब हुसैन का फोन आया तो उसने बताया कि मुझे यहां हेल्पर की नौकरी न देकर सेना में भर्ती कर दिया है। जब हमने इस बात का विरोध किया तो हमारा पासपोर्ट और वीजा छीन लिया गया। राशिया भाषा के किसी दस्तावेज पर मेरे जबरन दस्तखत भी करा लिए।

Read more : गुलमर्ग में भारी बर्फीले,कई पर्यटक लापता, एक विदेशी की मौत

बेटे को वतन वापस लाने की गुहार लगाई

पिता अशरफ हुसैन ने बताया कि बेटे को रूस भेजने के लिए उसने बैंक से 3 लाख का लोन भी लिया था।मेरे बेटे ने 3 लाख 80 हजार रुपए बाबा ब्लॉक एजेंसी को दिए थे।उन्होंने कहा था कि तुम्हारी नौकरी रूस में हेल्परी के लिए लगेगी।इसका मोटा पैसा मिलेगा लेकिन उसके बेटे को रूस का सैनिक बना दिया है। बताया जा रहा है कि रूस की प्राइवेट आर्मी जिसका नाम वेगनर है उसी में सैनिक बना दिया है.।बीजा पासपोर्ट जब्त कर लिया है बेटे से कई दिनों से बात नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से पिता भाई और बहन का रो रोकर बुरा हाल है।पीड़ित पिता अशरफ हुसैन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बेटे को वतन वापस लाने की गुहार लगाई है।

Share This Article
Exit mobile version