Karwa Chauth 2025: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत हैं जो महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती है। इन्हीं में से एक करवा चौथ व्रत भी है, जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है।
इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर पूजा पाठ करती हैं मान्यता है कि करवा चौथ व्रत करने से पति को लंबी उम्र की प्राप्ति होती है, साथ ही दांपत्य जीवन का तनाव भी खत्म हो जाता है। तो हम आपको करवा चौथ व्रत की तारीख और मुहूर्त के बारे में आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Aaj Ka Rashifal 21-06-2025: मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? देखें आज का राशिफल
करवा चौथ व्रत की तारीख

अंखड सौभाग्य प्रदान करने वाला करवा चौथ का व्रत पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की रखा जाता है। इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो रहा है और इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को रात 7 बजकर 37 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा।
करवा चौथ पर करें यह काम
करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले सास द्वारा दी गई सर्गी को खाएं। इसमें फल, मिठाई, सूखे मेवे और हल्का भोजन होता है।
सुहाग की वस्तुएं धारण करें
इस दिन लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, बिछुए आदि जरूरी चीजें पहनें।
पूजा सामग्री
करवा चौथ के दिन करवा, छलनी, दीपक, मिठाई, फल, श्रृंगार सामग्री, जल से भरा लोटा, गौरी माता की तस्वीर या या मूर्ति तैयार रखें। इन पूजन सामग्रियों के बिना व्रत पूरा नहीं माना जाता है।
व्रत कथा सुने
करवा चौथ पर पूजा करते समय करवा चौथ व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़ें। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत बिना कथा का पाठ किए पूरा नहीं होता है।
चंद्रमा को जल अर्पित करें
करवा चौथ पर रात के वक्त चंद्रमा के दर्शन कर जल अर्पित करें, फिर पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलें। तभी व्रत का शुभ फल प्राप्त होगा।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? देखें आज का दैनिक लव राशिफल
