करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या,घर में घुसकर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आज राजधानी जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने उनके श्यामनगर स्थित घर में घुसकर गोली मारी है.जिसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

read more: छुट्टा पशुओं के पकड़ने की गति अत्यंत धीमी, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने जताई नाराजगी…

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह को गोली मारने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

मेट्रो मास अस्पताल में प्रशंसकों की भारी भीड़

आपको बता दें कि,सुखदेव सिंह को बदमाशों ने 4 गोली मारी हैं हालांकि शरीर के किस हिस्से पर उनके गोली लगी है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.बदमाशों ने उनके श्याम नगर स्थित आवास पर जाकर गोली मारी है.हादसे की सूचना के बाद ही मेट्रो मास अस्पताल में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई.इस दौरान अस्पताल के बाहर हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के कारण आए थे चर्चा में

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हुए थे.करणी सेना संगठन में काफी पहले हुए विवाद के कारण उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था.सुखदेव सिंह इस संगठन के अध्यक्ष थे.बॉलीवुड फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से वो चर्चा में आए थे.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे।

read more: चुनाव में मिली हार से निराश कांग्रेस Digvijay Singh ने फिर ईवीएम को बताया जिम्मेदार…

गोली लगने की खबर प्रदेश में आग की तरह फैली

फिलहाल करणी सेना से जुड़े होने के कारण सुखदेव सिंह को गोली लगने की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई.क्षेत्र में किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पहले से तैयारियां कर ली गई थी.जयपुर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर नजर आ रही है हालांकी हत्यारे कौन हैं और किन वजहों से गोली है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.पुलिस इसकी तेजी के साथ जांच कर रही है।

भाजपा की तीन राज्यों में जीत | विपक्ष के मंसूबे हुए धराशायी ||
Share This Article
Exit mobile version