Bengaluru में ट्रैफिक से निजात के लिए 2700 करोड़ रुपये खर्च करेगी Karnataka सरकार, बजट में किया ऐलान

Mona Jha
By Mona Jha

Karnataka Budget:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज राज्य विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया है.बजट में सीएम ने बैंगलुरु के ट्रैफिक, किसान समेत राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। सिद्धारमैया ने परेशानी का सबब बने बेंगलुरु के ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए 2700 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है।

Read More:Manoj Jarange Patil की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी,CM शिंदे ने जरांगे से किया अनुरोध..

सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में पेश किया बजट

बजट में मुख्यमंत्री ने मेंगलुरु में हज भवन बनाने के लिए 10  करोड़ आवंटित करने का ऐलान किया गया है.साथ ही राज्य में 100 मौलाना आजाद स्कूल खोले जाएंगे इसका ऐलान किया है.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बौद्ध समुदाय के पवित्र ग्रंथ ‘त्रिपिटक’ को कन्नड़ भाषा में ट्रांसलेट किया जाएगा और उसके लिए जरूरी सब्सिडी भी आवंटित की जाएगी।

Read More:GIS और GBC के केंद्र में युवा,उद्योग लगेंगे और बनेंगे नौकरी-रोजगार के अवसर: CM Yogi

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के बजट में अल्पसंख्यकों के लिए फीस रिम्बर्समेंट फिर से शुरू करने का भी ऐलान किया गया है.सरकार ने कहा कि,सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में बीएससी और नर्सिंग की डिग्री कर रहे अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि,वस्तु एवं सेवा कर  लागू करते समय केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया था कि,इसमें 14% की वृद्धि होगी,अगर राजस्व वृद्धि में कमी आती है तो ऐसी स्थिति में राज्यों को मुआवजा दिया जाएगा.14 प्रतिशत की अनुमानित विकास दर पर ये अनुमान लगाया गया था कि,2017 से 2023-24 तक जीएसटी कर संग्रह 4,92,296 करोड़ रुपये होगा.हालांकि राज्य में केवल 3,26,764 करोड़ रुपये ही जीएसटी राजस्व जमा हुआ.राज्य में 1,65,532 करोड़ रुपये की जीएसटी कमी के मुकाबले केंद्र सरकार ने मुआवजे के रूप में सिर्फ 1,06,258 करोड़ रुपये ही दिए हैं।

Read More:पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 11 की मौत,फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

बीजेपी सांसद ने बजट पर सरकार को घेरा

बेंगलुरू दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर बजट आने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं.बीजेपी सांसद का कहना है कि,हिंदू मंदिरों से पैसे लेकर, इसे गैर हिंदुओं के धार्मिक संस्थानों को फंड देना ही सिद्धारमैया जैसे सेक्युलर नेताओं का एसओपी है।तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि,सरकार हिंदुओं की कीमत पर फैसले ले रही है.इनके द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली धर्मनिरपेक्षता सिर्फ हिंदुओं को पीटने वाली झाड़ू ही नहीं है बल्कि ये हिंदुओं की कीमत पर दूसरे धर्मों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का टूल भी है।

Share This Article
Exit mobile version