पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 का नया प्रोमो सामने आ गया है। इस शो में करण जौहर सेलेब्स मजेदार गॉसिप करते दिखाई देते हैं और अब शो के आठवें सीजन में भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है।

Koffee With Karan 8: करण जौहर का मोस्ट कंट्रोवर्शियल चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है। वही करण जौहर के चैट शो का हाल ही में नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। जिसमें कई सेलेब्स की झलक देखने को मिल रही है जो आने वाले एपिसोड्स में चैट शो का हिस्सा बनेंगे। हाल ही के प्रोमो में करण के स्टूडेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। वही बता दे कि शो के दौरान वरुण धवन ने करण जौहर को ऐसा नाम दिया है, जिसके बाद होस्ट बुरी तरह से चिढ़ गए।
करण जौहर पर वरुण धवन ने कसा तंज…

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण के नए प्रोमो में वरुण धवन कहते दिख रहे हैं- ‘करण जौहर ने कई घर तोड़।’ वरुण धवन की बात सुनने के बाद करण जौहर अपने सोफे से खड़े हो जाते हैं, और चिल्लाकर कहते हैं कि चुप हो जाओ, ‘मैं यह सब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।’ बता दें, करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 पहले ही एपिसोड से लाइमलाइट में छाया हुआ है।
Read more: आप अपने घर पर इस बार ट्राई कीजिए गुड़ वाली खीर..
स्टार्स ने किया करण जौहर को ट्रोल…

शो के इस नए प्रोमो वीडियो में काजोल और करीना कपूर खान को करण जौहर को ट्रोल करते देखा जा सकता है। इसके अलावा प्रोमो वीडियो में वरुण धवन शो के होस्ट करण को घर तोड़ने वाला इंसान कहते नजर आ रहे हैं।
ट्रेंड कर रहा है आलिया-करीना वाला एपिसोड…

भाभी और ननद उर्फ आलिया भट्ट और करीना कपूर खान की जोड़ी हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देखने को मिली है। जहां बेबो एक बार फिर दीपिका पादुकोण के नाम पर ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं आलिया ने बेटी राहा के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है, इसे लेकर फैंस से कई किस्से भी शेयर किए हैं।
करण जौहर का थैंक्यू…

करण जौहर ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हो रहे अपने शो की सक्सेस पर बात करते हुए कहा- कॉफी विद करण को एक के बाद एक सीजन में मिली सक्सेस और जिस तरह से प्यार मिल रहा है, उससे वह बहुत खुश हैं, फिर करण कहते हैं, वह अपने दोस्तों का जितना शुक्रिया करें, वह कम है। क्योंकि शो में आकर वह (सेलेब्स) अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हैं, और लोगों को एंटरटेन करते हैं।