खाने में प्याज देख भड़के कांवड़िए, ढाबे में की जमकर तोड़फोड़, कारीगर फरार

Mona Jha
By Mona Jha

Muzaffarnagar News : यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की वजह से दुकान और ढाबे के सामने मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने पर विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है तो वहीं अब एक नया मामला सामने आया है। दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के छपार क्षेत्र के परेई चौराहे पर कांवड़ियां ने ढाबे पर खाने में प्याज डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने तोड़फोड़ कर दी।

हंलाकि ढाबे का कारीगर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला संभाला। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर रवाना किया।आरोप है कि होटल कर्मचारी ने कांवड़ियों के मना करने के बावजूद भी खाने में प्याज डाल दी। खाना देखकर कांवड़िया नाराज हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान होटल की कुर्सी, फर्नीचर व फ्रीज आदि सामान तोड़ दिया गया।

Read more :Hathras News: दिन दहाड़े मॉर्निंग वाक पर निकले ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया गया

कांवड़ियों को गुस्सा बढ़ने पर खाना बनाने वाला कारीगर ढाबे के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गया। मौके पर भीड़ भी एकत्र हो गई । छपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। कांवड़ियों को शांत कराया। समझा बुझा कर उन्हें उनकी मंजिल के लिए रवाना करा दिया गया।

वहीं इस मामले के बारें में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि कांवड़ियों ने हंगामा किया था। उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, ढाबा मालिक प्रमोद कुमार का कहना है कि भ्रम की स्थिति हुई थी। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया गया है।

Read more :Bikaner में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मुस्लिम लड़को को काम पर से निकाला

ढाबे के मालिक लोकेश भारती का दावा है कि उन्होंने ऐसा पुलिस के कहने पर किया है। उनका कहना है कि पुलिस की एक गाड़ी उनके पास आई और कहा कि आप मुस्लिम लड़कों को नहीं रख सकते हैं। ‘पुलिसवाले आए और सबसे पहले कहा कि यहां 6 बाई 4 का एक प्रोपराइटर बोर्ड लगाइये। सभी का पहचान पत्र लेकर रखने के लिए कहा। इसके बाद कहा कि जो भी मुस्लिम वर्कर हैं अब आप उन्हें नहीं रखेंगे।ढाबा मालिक ने आगे कहा, ‘पुलिसवाले के कहने के बाद मैंने मुंशी, शफक्कत अली, वकार और राजू (मुस्लिम) को नौकरी से हटा दिया।’ जब ढाबा मालिक से पूछा गया कि किस थाने की पुलिस ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा तो ढाबा मालिक लोकेश भारती ने कहा, इस बारे में मैं कह नहीं सकता लेकिन वो पुलिसवाले ही थे।

Share This Article
Exit mobile version