Kanwar Yatra 2025:सावन के अंतिम सोमवार से पहले मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा की भव्य धूम देखने को मिली। दिल्ली रोड से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों तक शिवभक्ति की गूंज गूँजने लगी। कांवड़ लेकर भक्तगण हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उत्साह से भरे हुए थे। गंगाजल से भरी कांवड़ें कंधों पर लटकाए, हाथों में त्रिशूल लिए और सिर पर रुद्राक्ष की माला पहने श्रद्धालु दिल्ली रोड पर बृजघाट से कांवड़ लेकर मुरादाबाद की ओर उमड़े।
हाईवे पर उमड़ा जनसैलाब
रविवार से ही मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा का जनसैलाब बढ़ने लगा। दिल्ली रोड, कांठ रोड और बाइपास मार्ग से श्रद्धालुओं की भारी आवागमन हुआ। हर उम्र और वर्ग के भक्त शिव की आराधना में डूबे नजर आए। यह नजारा दर्शाता है कि सावन महीने में शिवभक्ति का रंग किस कदर पूरे शहर में फैल गया है। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होंने पूरे रास्ते जय-जयकार के साथ कांवड़ यात्रा की।
Read more:Sadhvi Pragya News: भोपाल में भव्य स्वागत के दौरान साध्वी ने मुसलमानों और आतंकवाद को लेकर दिया बयान
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर में बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। कांवड़ यात्रा के रूट पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रशासन ने दिल्ली रोड, कांठ रोड और बाइपास मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी रखी। इससे सुरक्षा एजेंसियां किसी भी असामाजिक तत्वों पर तुरंत नजर रख सकें।साथ ही, पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात को सुचारु बनाने के लिए रूट डायवर्जन किए हैं। कंट्रोल रूम से भी पूरा मॉनिटरिंग किया जा रहा है ताकि कहीं भी कोई परेशानी न हो और श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से यात्रा पूरी कर सकें।
Read more:Maharajganj News: मनरेगा में पुरानी फोटो दिखाकर लाखों की लूट, शासनादेश की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां
कांवड़ शिविरों में भक्तों का भव्य स्वागत
मुरादाबाद के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए कांवड़ शिविरों में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर कांवड़ यात्रियों को ठहरने, भोजन और पानी की उचित व्यवस्था की। यह सब इस श्रद्धालुओं की कठिन यात्रा को आसान बनाने के लिए किया गया है।कांवड़ यात्रा के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा। भक्तों की श्रद्धा और जोश ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।