Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के शुरुआती दिन यानी 11 जुलाई से ही लोगों में भक्ती का उमड़ पड़ा है जिसके चलते भगवान शिव के भक्तो ने उन्हें जल अर्पित करने के लिए अपनी यात्रा की शुरुआत भी कर दी है। इसी के देश की राजधानी दिल्ली में इनके आगमन को ध्यान में रखते हुए जीटी रोड का एक प्रमुख हिस्सा 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई।
बताते चलें कि, दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि, 21 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठर सेतु ( ISBT) तक सड़क के बांए मार्ग आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Read more: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर ओर गूंजे बम-बम भोले के जयकारे
ISBT रोड तक पहुंचने के लिए रूट में बदलाव…

आपको बता दें कि, ISBT की तरफ से जाने वाला रास्ता स्वामी दयानंद मार्ग पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वो मौजपुर पहुंचने के लिए श्यामा चौक पर घूमकर स्वामी दयांनंद मार्ग से होते हुए विकास मार्ग की ओर से ISBT रोड पर पहुंचे।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के अनुसार सीलमपुर मार्ग से जाने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के माध्यम से वजीराबाद रोड की तरफ से जाने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले चालकों को ये कहा गया है कि वो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड पर जा सकते हैं।
Read more: Kamika Ekadashi 2025: आज है कामिका एकादशी, नोट करें पूजा मुहूर्त और विधि
इन मार्गो के रूट में बदलाव…
बताते चलें कि, जीटी रोड पर आवाजाही बंद करने के बाद लोगो को इसके बजाय कैलाश नगर और गांधी नगर के तरफ से पुस्ता रोड जाने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही अन्य मार्गों की बात करें तो जैसे शास्त्री पुस्ता रोड से जानें वाले वाहन जीटी रोड से अपना सफर तय स कर सकते हैं। साथ ही रोड नंबर 66 की ओर से जाने वाले लोग केशव चौक अंडरपास की तरफ से विकास मार्ग होते हुए जा सकते हैं।
अन्य सड़को की बात करें तो खजूरी चौक से जीटी रोड पर जाने वाले वजीराबाद से जाने को कहा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि भक्तों को किसी भी प्रकार की आवाजाही में कोई समस्यां का सामना न करना पडें।