Kanpur: कार ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले के बिठूर इलाके में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंधना की ओर से आ रही एक कार ने जीटी रोड पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। सिर्फ इतना ही नहीं टक्कर के बाद कार युवक को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर कार चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर पीटा और वहां खड़ी तीन कारों में तोड़फोड़ कर दी। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। ग्रामीण रात 12 बजे तक रोड पर ही बैठे रहे।

Reas more: Madhya Pradesh एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल

मजदूरी करके पालता था पेट

बिठूर के होरा कछार गांव निवासी रामसजीवन राजपूत का बेटा अजय राजपूत (27) मजदूरी करता था। रविवार को भी वह रोज की तरह मजदूरी करके घर लौट रहा था। तभी शाम करीब साढ़े सात बजे सवारी वाहन से उतरने के बाद वह जीटी रोड पार कर रहा था, तभी उत्तराखंड नंबर की एक अर्टिगा कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अजय सड़क पर गिर पड़ा और कार के पहियों में फंसकर घिसटता चला गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर चालक ने ब्रेक लगाया, तो पीछे आ रही दो और कारें अर्टिगा से टकरा गईं।

Read more: नए आपराधिक कानून लागू, UP में नए कानून के तहत दर्ज हुआ पहला मुकदमा

प्रशासनिक हस्तक्षेप और ट्रैफिक डायवर्जन

हादसे की सूचना मिलने पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार और बिल्हौर सर्किल के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नाराज ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। तहसीलदार रितेश सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सड़क पर जाम लगाए बैठे रहे। जीटी रोड पर जाम लगने की वजह से पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला लिया। कल्याणपुर से मंधना और मंधना से कल्याणपुर की ओर जाने वाले वाहनों को कल्याणपुर-बिठूर वाया गंगा बैराज से मंधना हाईवे होकर गुजारा गया। इसके बावजूद होरा कछार गांव के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।

Read more: Anupriya Patel ने ओबीसी-एसटी आरक्षण पर उठाए सवाल, क्या सता रही कुर्मी वोट बैंक की चिंता?

ग्रामीणों की मांगें

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है, जिससे इस तरह के हादसों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था करने की भी मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कल्याणपुर-मंधना हाईवे के किनारे 12 से ज्यादा गांव हैं। ग्रामीणों को जीटी रोड पार करने के बाद ही सवारी वाहन मिलता है।

हाईवे का निर्माण कराने वाली संस्था पीएनजी ने काफी दूर तक कट नहीं दिए हैं, जिससे लोग दौड़कर हाईवे पार करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों के विरोध और हंगामे के बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास जारी रखा। इस मामले में चालक पर कार्रवाई, मृतक आश्रितों को मुआवजा और हाईवे पर गांव जाने के लिए कट बनाने की मांग रखी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी यूपी 112 को देंगे सौगात, AC हेलमेट भी पुलिसकर्मियों को करेंगे वितरित   ||
Share This Article
Exit mobile version