Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ठगों ने 60 साल से अधिक बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली।ठगों ने 65 साल की एक बुजुर्ग महिला को नौजवान दिखने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये की ठगी की इसका अंदाजा जब महिला को लगा तो उसने पुलिस में ठग करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Read More: West Bengal: डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, आमरण अनशन शुरू करने की दी चेतावनी
बंटी और बबली की जोड़ी ने की करोड़ों की ठगी
आपको बता दें कि,यह पूरा मामला कानपुर (Kanpur) के किदवई नगर का है जहां महिला को ठगों ने लालच दिया कि,उनके पास इजरायल की एक ऐसी मशीन है जिसके जरिए वह महिला को 25 साल का बना देंगे महिला ठगों की बातों में आ गई और जवान दिखने के लालच में 35 करोड़ रुपये ठगों को दे दिए।ठगी करने वालों ने एक स्कीम की शुरुआत की जिसके जरिए वह लोगों को बुढ़ापे में जवान दिखने का झांसा देते थे इस स्कीम को उन्होंने रिवाइवल वर्ड नाम दिया था।
बुजुर्गों को जवान दिखने का दिया झांसा
ठगी के दौरान ठग करने वाले यह दावा करते थे कि,उनके पास इजरायल के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार कराई गई प्रेसराइज ऑक्सीजन चैंबर मशीन है जिसके जरिए वह अधिक उम्र के लोगों को जवान जैसा दिखने वाला बना सकते थे।ठगों ने इसके लिए कानपुर (Kanpur) की एक करोड़पति महिला को अपना निशाना बनाया और 65 साल में 25 का दिखने का लालच दिया था।कानपुर के इन ठगों ने फर्जी मशीन खरीदकर लोगों को उनकी आईडी से दूसरे लोगों को जुड़वाने पर गिफ्ट हैंपर का भी ऑफर दिया इसी लालच में बहुत से लोग उनकी इस स्कीम से जुड़ते चले गए इस दौरान महिला के साथ जब ठगी की गई तो उसने कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए एक्शन में आई।
ठगी मामले में पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मामले को लेकर कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि,आरोपियों ने नकली प्लांट तैयार किया है आरोपी करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करने की फिराक में लोगों को अपने जाल में फंसाते थे पुलिस कमीश्नर के आदेश के बाद कानपुर की किदवई नगर पुलिस ने पीड़िता के साथ हुई ठगी के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
65 वर्षीय महिला से की 35 करोड़ की ठगी
ठगों ने महिला को झांसा दिया और धीरे-धीरे कर 35 करोड़ रुपये ऐंठ लिए पीड़िता की स्कीम में जोड़ी गई आईडी से एक साल में ठगों ने 35 करोड़ रुपए ले लिए ठगों ने महिला को लिए गए पैसों को वापस करने की भी स्कीम बताई इस पर महिला ने जब रुपये वापस मांगे तो ठगों ने एक साल बाद उसे करीब पौने दो लाख रुपए वापस भी कर दिए।
ठगों द्वारा ठगी गई पीड़िता रेनू चंदेल ने बताया कि,वह कानपुर (Kanpur) के स्वरूप नगर की रहने वाली हैं और वहीं स्वरूप नगर प्रभु महिमा अपार्टमेंट के रहने वाले राजीव कुमार और उसकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए का मकान लेकर रिवाइवल वर्ड के नाम से एक संस्था चलाते हैं महिला ने बताया कि वो लोगों के साथ ठगी और जालसाजी कर रहे हैं उनके झांसे में आकर उन्होंने अपना करोड़ों रुपया दे बैठी है रश्मि दुबे ने उन्हें इस स्कीम के बारे में बताया था उसने कहा कि,इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 साल से अधिक 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में 5 दिन शुद्ध ऑक्सीजन दिया जिसके बाद उनकी उम्र कम लगने लगी।