Kanpur fire : चमनगंज थानाक्षेत्र के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार की रात को 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
Read more : Kolkata fire incident : कोलकाता के होटल में लगी आग, इतनों की हुई मौत, कई घायल; मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद…
200 मीटर इलाको को किया गया सील
सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की कई गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे। देर रात 200 मीटर इलाके को सील कर, आग बुझाने के साथ ही बचाव अभियान भी शुरू किया गया।
एक दर्जन से भी ज्यादा थाने का फोर्स मौके पर
सूचना पर एडीएम राजेश सिंह के साथ- साथ तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गए। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी था जिसमें एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया था। इमारत में आग लगने कई जगह दरारें भी पड़ गईं हैं।
रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे हुए जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जली हुए शव को बाहर निकाला। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया गया है।
इमारत के बारे में जानिए
प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत थी जिसमें दानिश और उसके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है। भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है। इसके ऊपर गोदाम है। इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे। रविवार को कारखाना बंद था। रात करीब 9:30 बजे कारखाने में आग लग गई। आग को बढ़ता देख इमारत में रह रहे परिवार के लोग जान बचाकर भागे।