Kannauj News: एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बुआ-भतीजे की मौत, आठ लोग घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Kannauj News: प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। कहीं किसी की लापरवाही के कारण तो कहीं खराब सड़क के कारण। ऐसा ही कुछ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow express way) पर हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली से बिहार जा रहे पिकअप वाहन को अचानक एक अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुआ-भतीजे की मौत हो गई और आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर के एलएलआर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Read more: Lucknow Nagar Nigam: निर्विरोध हुआ नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव, छह पदों में से BJP के 5 और सपा का एक

बिहार जा रहा था पूरा परिवार

हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ जब बिहार के सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी राजन, अपनी पत्नी रज्जू देवी, बेटे दीपक और दीपू, भाई मुकेश, उनकी पत्नी रमांती, उनके बेटे अंश और यश, मां कौशल्या देवी और ममेरा भाई मुन्नू के साथ बिहार जा रहे थे। राजन के पिता की मृत्यु आठ दिन पूर्व हो गई थी और उन्हें तेरहवीं संस्कार के लिए बिहार जाना था।

Read more: Kasganj Road Accident: कासगंज में स्कूल वैन और ईको कार की टक्कर, एक की मौत और सात बच्चे घायल

अनियंत्रित डीसीएम ने मारी टक्कर

पिकअप वाहन दिल्ली से घरेलू सामान लादकर बिहार के लिए निकला था। जब वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना के गांव सलेमपुर के सामने 149 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचे, तभी पंजाब के जिला समरेठा के धुरी गांव निवासी रमनदीप द्वारा चलाई जा रही डीसीएम, जो लखनऊ से फिरोजाबाद जा रही थी, अनियंत्रित होकर पिकअप में टकरा गई। डीसीएम चालक रमनदीप को झपकी लगने से वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने मध्य डिवाइडर और उसमें लगी जाली को तोड़ते हुए पिकअप को जोरदार टक्कर मारी।

Read more: Gujarat: गुजरात एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 6 की मौत

पिकअप सवारों की स्थिति

हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें सवार मुन्नू और उनकी बुआ कौशल्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मुकेश (38) पुत्र दीना नाथ, उनके बेटे अंश (13), यश (14), दीपू (7) पुत्र राजन और अन्य सभी निवासी गढ़ बिशनपूरा थाना जामो बाजार, सिवान बिहार शामिल हैं। इन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले जाया गया, जहां से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में रज्जो, रमांती, राजन और दीपक की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बुआ-भतीजे के शव मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं।

Read more: हमारा दिया वोट सब अवैध?…. कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण के चलते ध्वस्तीकरण के खिलाफ Lucknow में लगे पोस्टर

प्रशासनिक टीम की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार और तहसीलदार अतुल हर्ष राजस्व टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इमरजेंसी प्रभारी डॉ. शादाब हुसैन ने बताया कि गंभीर चार लोगों के अंदरूनी चोटें हैं, इस कारण उन्हें रेफर किया गया है।

Read more: UP Police Constable Bharti: अभ्यर्थी ने की सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास करने की कोशिश, लखनऊ में दर्ज हुआ केस

दुर्घटना स्थल से वाहनों को हटाया गया

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त पिकअप और डीसीएम को क्रेन की सहायता से हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा किया गया। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार के दो सदस्यों की जान ले ली और कई अन्य को गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया। हादसे के पीछे का मुख्य कारण ड्राइवर की झपकी और अनियंत्रित वाहन है, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है।

Read more: Amethi: हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन….मोहर्रम जुलूस के दौरान लगे भड़काऊ नारे, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Share This Article
Exit mobile version