Kannauj News: कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में बुधवार शाम को बिजली विभाग की लापरवाही से दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर सात घरों पर गिर गया, जिससे करीब 38 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Read more: Congress अध्यक्ष खरगे के पत्र का जेपी नड्डा ने दिया जवाब,कांग्रेस नेताओं के बयानों को दिलाया याद
मोहल्ले में 15 मिनट तक तड़पते रहे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों के अनुसार, हादसे के बाद करंट का प्रवाह करीब 15 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान लोग तड़पते रहे और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी घायलों की मदद करने में असमर्थ रहे, क्योंकि तार टूटने के बाद घरों में करंट का प्रवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अंततः मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बाइक से उपकेंद्र पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, तब जाकर करंट का प्रवाह रुका और राहत कार्य शुरू हो सका।
Read more: Stock Market: ब्याज दरों में कमी से भारतीय शेयर बाजार में मची धूम, निफ्टी पहली बार 25,500 के पार
बारिश के बीच गिरी हाईटेंशन लाइन
घटना सीमांत नगर मोहल्ले की है, जहां शाम करीब सात बजे बारिश के दौरान लोग घरों के अंदर थे। उसी समय नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद और मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। तार टूटते ही घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा, जिससे लोग बेहोश होकर गिरने लगे। तेज करंट के कारण आसपास के लोग भी मदद के लिए आगे नहीं आ सके। कुछ लोग किसी तरह बिजली उपकेंद्र पहुंचे और सप्लाई बंद कराई।
गांधीनगर फीडर बंद होने के बाद पहुंची मदद
गुरसहायगंज के गांधीनगर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद ही लोग घायलों की मदद के लिए आगे बढ़ सके। हादसे में करीब 38 लोग करंट की चपेट में आए, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो-तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Read more: Amroha: भाजपा विधायक महेंद्र सिंह के मामा की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप
टिन शेड से दौड़ा करंट, कई घरों में तबाही
सीमांत नगर निवासी हसीब के घर के आगे टिन शेड लगा हुआ था। तार टूटने से शेड के ऊपर करंट दौड़ गया, जिससे हसीब और उनके घरवाले बुरी तरह झुलस गए। इसी प्रकार, मोहल्ले के ही नन्हे अली के घर के सभी सदस्य भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।
लापरवाही से हुआ हादसा
घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। बारिश के कारण हुए फाल्ट की वजह से तार टूटकर घरों की छतों पर गिरा। बिजली लाइन पहले से वहां से गुजर रही थी, लेकिन बाद में लोगों ने उसके नीचे अपने घर बना लिए। एसडीओ गुरसहायगंज ब्रजेश कुमार सरोज का कहना है कि बारिश के चलते तार टूटकर गिरा। वहीं, विद्युत वितरण खंड छिबरामऊ के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार भारती ने बताया कि यह नई बस्ती है, जहां लोगों ने बिजली लाइन के नीचे घर बना लिए हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। हाईटेंशन लाइन की सही देखरेख न होने और बस्तियों में उसके नीचे घर बनने की अनुमति ने इस तरह की घटनाओं की संभावना को बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग अब बिजली विभाग से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Read more: अमित शाह पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi की मुश्किलें बढ़ीं, सुल्तानपुर कोर्ट में आज होगी सुनवाई