Kannauj: गहरी नींद में सोए परिवार पर टूटा कहर, बारिश के कारण कच्चा मकान ढहा, दो मासूमों की मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
house collapsed due to rain

Kannauj News: कन्नौज जिले के गोपालपुर गांव में रविवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ। बारिश के चलते एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिससे गांव के निवासी रामदास के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में उनके दो मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य घायल हो गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि ग्रामीणों को कुछ समझने और राहत कार्य शुरू करने का मौका ही नहीं मिला।

Read more: Arvind Kejriwal का हरियाणा में बड़ा दावा, “अगर 3-4 महीने पहले छोड़ा होता, तो हमारी सरकार बनती”

रात 3 बजे हादसे से मचा हड़कंप

घटना रविवार रात करीब 3 बजे की है, जब गोपालपुर गांव के रामदास (45) अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे। उनके परिवार में पत्नी फगुनी (40), बेटे विवेक (10) और बिकास (2), बेटियां अंजली (14) और सरिता (12) शामिल थीं। बारिश के कारण मकान की छत कमजोर हो गई थी, लेकिन किसी को इस खतरनाक हादसे की भनक तक नहीं थी। तभी एक जोरदार आवाज के साथ छत ढह गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया।

Read more: भारी बारिश से UP बेहाल! अखिलेश बोले,विकास कार्यों की खुली पोल, गोरखपुर बना नहरों का नगर ‘वेनिस’

गांव में मची अफरा-तफरी

मकान ढहने की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग घबरा गए और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में घायल परिवार को इलाज के लिए एंबुलेंस से हंसेरन हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे ने गांव में शोक का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों के बीच भय और दुख का माहौल है। लोगों का कहना है कि बारिश के कारण कच्चे मकान की हालत और भी कमजोर हो गई थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह अचानक इस तरह से ढह जाएगा और मासूमों की जान चली जाएगी।

Read more: Tamil Nadu सरकार में बड़ा फेरबदल! उदयनिधि स्टालिन बने उपमुख्यमंत्री, तीन नए विधायकों को मिली मंत्रीपद की जिम्मेदारी

दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत

इस हादसे में रामदास के 10 वर्षीय बेटे विवेक और 12 वर्षीय बेटी सरिता की मौत हो गई, जबकि रामदास, उनकी पत्नी फगुनी और दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घायलों का उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग जुट रहे हैं।

Read more: UP News: CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा! स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पारुल चौधरी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तहसीलदार तिर्वा, अवनीश कुमार ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Read more: संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री S. Jaishankar का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, कहा-‘अब PoK को खाली कराना ही बचा मुद्दा’

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। तहसीलदार तिर्वा ने बताया कि सरकारी सहायता की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, और पीड़ित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा, कच्चे मकानों में रह रहे अन्य ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Read more: Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत से घबराया ईरान, UN से लगायी गुहार

Share This Article
Exit mobile version