Kannappa Movie Box Office Collection: विष्णु मांचू की कन्नप्पा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. बता दें कि 27 जून, 2025 को ही रिलीज हुई इस फिल्म ने खूब अच्छी शुरुआत की। इसके अलावा मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में एक खास बात ये है कि, ये कई भाषाओं में जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज की गई है।
Read more: Box Office: हाउसफुल 5 की कमाई में गिरावट, तीसरे हफ्ते में लड़खड़ाई फिल्म
जानिए कौन सी कहानी पर आधारित है फिल्म…
आपको बता दें कि, कन्नप्पा फिल्म की कहानी आदिवासी शिकारी की पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसनें भगवान शिव को अपनी आँखें दे दी थीं। ये फिल्म खूब चर्चाओं में हैं।
कन्नप्पा का पहले दिन का कलेक्शन
पहले दिन यानी 27 जून की कमाई के आंकड़ो की बात करें तो साइट ‘सैकनिक’ की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘कन्नप्पा’ की 9 करोड़ रुपए से शुरुआत हुई। बताते चलें कि, इस फिल्म ने काजोल की फिल्म ‘माँ’ को पीछे छोड़ दिया है।
Read more: Ankita Lokhande बनने वाली हैं मां!‘Laughter Chefs 2’ में सुनाई गुड न्यूज
फिल्म के बारे में जानिए…
- विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ अब आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक पौराणिक एक्शन-थ्रिलर है, जो एक नास्तिक शिकारी कन्नप्पा की कहानी बयां करती है, जो बाद में भगवान शिव का कट्टर भक्त बन जाता है। अपनी अटूट श्रद्धा साबित करने के लिए वह अपनी एक आंख तक अर्पित कर देता है, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं प्रकट होते हैं।
- इस फिल्म में विष्णु मांचू के साथ प्रीति मुखुंधन, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और ब्रह्मानंदम जैसे कई बड़े सितारे नजर आते हैं। ‘कन्नप्पा’ को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।
- फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसके निर्माता मोहन बाबू हैं। संगीत की जिम्मेदारी मणि शर्मा और स्टीफन देवासी ने संभाली है।
- गौरतलब है कि यह फिल्म पहले 25 अप्रैल 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन वीएफएक्स में देरी और निर्माण संबंधी कारणों की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब, लंबा इंतजार खत्म करते हुए फिल्म को थिएटरों में उतारा गया है, और दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।