कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार ने भयानक रोड एक्सीडेंट में गंवाया पैर…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर सूरज कुमार को एक्सीडेंट हुए, जिसके बाद एक्टर को मैसूर के एक अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। भयानक एक्सीडेंट के कारण एक्टर अपना पैर खो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार, जिन्हें ध्रुवन के नाम से भी जाना जाता है।

Suraj Kumar Accident: साउथ सिनेमा के लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार 24 जून को एक बड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब वह बेंगलुरु के बेगुर के पास मैसूर-गुंडलूपर राजमार्ग पर अपनी बाइक चला रहे थे। एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए और वही एक्टर की जांन बचाने के डॉक्टरों को उनका दाहिना पैर काटना पड़ा।

ओवरटेक करने पर बिगड़ा एक्टर की बाइक का बैलेंस…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज कुमार बीती 24 जून की शाम को रोड़ एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। सूरज का ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के पास मैसूरु-गुंडलुपर हाईवे पर तब हुआ था जब वो बाइक पर सावर होकर मैसूर से ऊटी जा रहे थे। जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक्टर एक ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी टक्कर एक लॉरी से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज को कई गंभीर चोट आईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैसूर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Read more: टमाटर हुआ लाल, दामों मे भारी उछाल, बाजारों में पहुंचा 100 के पार

काटना पड़ा दाहिना पैर…


जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय एक्टर सूरज कुमार डॉ क्टर राजकुमार की पत्नी परवथम्मा के भतीजे हैं। साथ ही वह फिल्म निर्माता एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं। कन्नड़ सुपरस्टार शिवराज कुमार और उनकी पत्नी ने अस्पताल में सूरज से मुलाकात की थी।

सूरज कुमार की फिल्में…


सूरज कुमार को फिल्म ‘भगवान श्री कृष्ण परमात्मा’ से कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत करनी थी, जिसका निर्देशन अनूप एंथोनी ने किया था। कन्नड़ स्टार दर्शन ने फिल्म को लॉन्च भी किया था जिसे बाद में अज्ञात कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। वहीं सूरज कुमार ‘रथम’ नामक एक दूसरी फिल्म पर काम कर रहे थे। सूरज कुमार ने एक्ट्रेस और मॉडल प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ एक प्रोजेक्ट भी साइन किया है, लेकिन फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।

Share This Article
Exit mobile version