पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को सीधी टक्कर देंगे कन्हैया कुमार,टिकट मिलने पर पार्टी को दिया धन्यवाद

Mona Jha
By Mona Jha

Kanhaiya Kumar : देश में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के साथ ही चुनावी मौसम के कारण भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है.तेजी से बढ़ते तापमान के बीच ही राजनीति हर दिन कुछ नया करवट लेती दिखाई दे रही है.एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले मदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के वादों और दावों के साथ अपना घोषणा पत्र लेकर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी दल अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए भी खूब जोर-अजमाइश में जुटे हुए हैं।

Read more : RamLala को लगेगा 1लाख 11 हजार 111 किलो लड्डू का भोग,लाखों भक्त होंगे साक्षी..

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को बनाया अपना उम्मीदवार

गौरतलब है कि,16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश में आम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है.देश में सात चरणों में मतदान होना है जिसमें पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.इस बीच चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद भी कई राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है.इसी कड़ी में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अपनी एक और लिस्ट जारी की है.जिसमें उसने ऐलान किया है कि,पूर्वी दिल्ली सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के सामने छात्र राजनीति से चर्चा में आए कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे।

Read more : BRS नेता के.कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत,CBI की मांग पर बढ़ाई 23 अप्रैल तक हिरासत

कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चला बड़ा दांव

आपको बता दें कि,पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ी राजनीतिक चाल चल दी है.चूंकि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट को पूर्वांचली बाहुल्य सीट माना जाता है ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार को उतारकर पूर्वांचली के सामने पूर्वांचली कार्ड खेलने की कोशिश की है।कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी को ये सीट छोड़नी पड़ी इस वजह से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को पूर्वी दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read more : Rohit Sharma के शतक के बावजूद मिली हार,CSK ने दी MI को 20 रनों से मात..

कन्हैया कुमार ने पार्टी का आभार जताया

टिकट मिलने के बाद कन्हैया कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.उन्होंने कहा कि,मैं दिल्ली के लोगों,राज्य कांग्रेस कमेटी,सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं.ये निर्णय देश को एक संदेश देगा कि,हम लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं.हम न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.हमारे 5 न्याय हैं जिसे जनता के सामने रखा जाएगा।मनोज तिवारी के सामने चुनावी मैदान में होने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि,जनता तय करेगी कि उन्होंने कोई काम किया है या नहीं…दिल्ली में भाजपा काम नहीं करती है सिर्फ इंडिया गठबंधन की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है।

Read more :Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची

“दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर झुनझुना बजा रहे हैं.दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए।वहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा….कोई ना कोई तो आना ही था तो जो भी आए हैं उनका स्वागत ही है लेकिन कांग्रेस की सोच लोगों को अचंभित करती है कि,क्या कांग्रेस को कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो देश,सेना और देश की संस्कृति का सम्मान करता हो?दिल्ली की जनता कांग्रेस और इसके गठबंधन का परिचय पा चुकी है,हम कल भी सेवा में हैं,आज भी सेवा में हैं और हमें कल भी जनता सेवा में रखेगी,ये मेरा विश्वास है।

Share This Article
Exit mobile version