चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर हमला,शख्स ने माला पहनाने के बहाने जड़ा थप्पड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kanhaiya Kumar: लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठे और सातवें चरणों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने मतदाओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है. उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है,जो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read More: UP में BJP को मिला महान दल का समर्थन,सपा को लगा झटका

माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकी

बताते चले कि माला पहनाने के बहाने से आए एक शख्स ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकी और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है. महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दी है.

समर्थकों ने हमला करने वाले शख्स को खूब पीटा

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी ने जहां मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडी गठबंधन की तरफ से इस सीट से कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दे कि बीते दिन कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले शख्स को वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खूब पीटा. हालांकि यह सभी जानना चाहते हैं कि कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्स कौन है?

Read More: गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट

कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला कौन ?

कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स का नाम है दक्ष चौधरी. दक्ष चौधरी ने इस घटना के बाद का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में उसने कहा, “जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उनको हम दोनों ने चांटे से जवाब दिया है. दक्ष चौधरी ने आगे कहा कि जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं तब तक भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है. वहीं दक्ष चौधरी के साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति कहता है कि उसे (कन्हैया कुमार) दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। भारतीय सैनिकों को जो रेपिस्ट कहता है. दक्ष ने आगे कहा, “जो कहा था वो कर दिया, उसका बढ़िया इलाज कर दिया.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया हमला का आरोप

आपको बता दे कि, कन्हैया कुमार पर हमले के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है. इस हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमलावर का संबंध कुछ बीजेपी नेताओं से है और बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ उसकी फोटो भी देखी गई है. ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि यह हमला बीजेपी ने करवाया है. ये मामला अब राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैलता जा रहा है.

25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव का मतदान

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार व सांसद मनोज तिवारी से है. इसी वजह से यह सीट काफी ज्यादा चर्चा में है. गौरतलब है कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें है. बीजेपी जहां 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जिसमें 4 सीटों पर AAP तो कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Read More: घरेलू मैदान में मुंबई को मिली हार,LSG ने 18 रनों से हराया,दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर

Share This Article
Exit mobile version