BJP से मिली नसीहत के बाद नरम पड़े Kangana Ranaut के सुर…किसानों पर दिए बयान पर मांगी माफी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उनके बयान से पार्टी को किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ है, तो इससे उन्हें बहुत दुख होगा. बता दे कि कंगना रनौत के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें फटकार लगाई थी, जिसके बाद कंगना ने पहली बार इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

कंगना ने कहा, “मैं पार्टी (बीजेपी) की राजनीति में छोटे स्तर पर हूं, जबकि पार्टी का नेतृत्व बहुत बड़ा है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. हम छोटे स्तर पर सोच भी नहीं पाते कि क्या होगा. राष्ट्र का हित सर्वोपरि होना चाहिए, और अगर मैंने किसी तरह से किसी को आहत किया है, तो मुझे खेद है.”

Read More: Kolkata Rape Case के विरोध में BJP-TMC में तकरार,सख्त एक्शन के लिए गृह मंत्री के पास पहुंची चिट्ठी

धमकियों पर कंगना का कड़ा रुख

धमकियों पर कंगना का कड़ा रुख

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने बयान में यह भी उल्लेख किया कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे उन्होंने “क्रिमिनल” करार दिया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये किसान हैं, ये लोग मुझे दबाना चाहते हैं.” दरअसल, यह बयान उस समय आया जब कंगना ने एन न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता, तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शवों के लटकने और रेप की घटनाओं का जिक्र किया थाय इस बयान के बाद कांग्रेस, आप, आरजेडी, सपा, शिवसेना (यूबीटी), और एनसीपी समेत कई दलों ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

बीजेपी का कंगना के बयान से किनारा

बीजेपी का कंगना के बयान से किनारा

वहीं बीजेपी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान से असहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि कंगना के विचार पार्टी के विचार नहीं हैं. पार्टी ने कहा, “बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के संदर्भ में दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है. पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे अधिकृत हैं.”

Read More: AAP सांसद Sanjay Singh का MP-MLA कोर्ट में सरेंडर,50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

‘इमरजेंसी’ फिल्म के प्रमोशन पर कंगना का बयान

'इमरजेंसी' फिल्म के प्रमोशन पर कंगना का बयान

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म भी विवादों में घिर गई है, और पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है और इसके रिलीज पर पंजाब में रोक लगाने की मांग की गई है. फिल्म का विरोध कर रहे लोगों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया में कंगना ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे भी संवैधानिक अधिकार है. जो सच्चाई है, उसे दिखाने का मुझे पूरा अधिकार है। आप मुझे दबा नहीं सकते, आप मुझ पर क्रूरता दिखाकर और धमकाकर मुझे पीछे नहीं हटा सकते.”

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कंगना का समर्थन

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कंगना का समर्थन

इसी कड़ी में कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे कहा कि कोई भी उन्हें डरा नहीं सकता, और वह इस देश की आवाज को मरने नहीं देंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह इस देश में संवैधानिक अधिकारों को खत्म नहीं होने देंगी. इसके साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि वह ही नहीं, बल्कि हर कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. इस प्रकार, कंगना रनौत ने जहां एक ओर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है.

वहीं दूसरी ओर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ हो रहे विरोध का दृढ़ता से सामना किया है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए लड़ती रहेंगी.

Read More: MP News: ‘अवैध रेत के काम में अगर मेरे बाप का नाम हो तो उस पर कार्रवाई कीजिए’ मोदी के मंत्री को आया गुस्सा…

Share This Article
Exit mobile version