Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ विवादों में घिरी, सिख समुदाय और SGPC ने उठाए सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में घिर गया है. इस फिल्म में कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, जो कि 1975-77 के भारतीय आपातकाल की कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर पंजाब के फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उन्होंने केंद्र सरकार से फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की है.

Read More: PM मोदी ने ‘Lakhpati Didi Sammelan’ में 2,500 करोड़ रुपये के कोष का किया ऐलान, 11 लाख महिलाओं को दिया सर्टिफिकेट

फिल्म पर सिख समुदाय की आपत्ति

बताते चले कि सांसद सरबजीत सिंह खालसा, जो कि बेअंत सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण इंदिरा गांधी की हत्या की थी, ने फिल्म के ट्रेलर में प्रस्तुत किए गए दृश्यों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरावाला को खालिस्तान की मांग करते हुए दिखाया गया है, जो कि असत्य है. खालसा का दावा है कि भिंडरावाला ने कभी भी खालिस्तान की मांग नहीं की थी. इस विषय पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की है.

एसजीपीसी का विरोध

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भी ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म के खिलाफ विरोध जताया है. एसजीपीसी का कहना है कि इंदिरा गांधी द्वारा लागू की गई आपातकालीन स्थिति और ऑपरेशन ब्लू स्टार ने देश के एक बड़े हिस्से को प्रभावित किया और यह दिखाने की कोशिश की कि उन्होंने देश को बचाया. हालांकि, इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप बहुत सारी जानें गईं और अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद उठ रहा है. एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म सिख समुदाय की वास्तविकता और उनके योगदान को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर रही है.

Read More: UPS: ‘यू का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न ..’केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना पर विपक्ष का तंज

फिल्म की रिलीज और संभावित प्रभाव

‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसके ट्रेलर के विवादित होने के बाद फिल्म के बाकी हिस्सों को लेकर भी प्रश्न उठाए जा रहे हैं. सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि ट्रेलर में केवल एक झलक दिखाई गई है, और फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि इसमें क्या-क्या गलत प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया तो यह समाज में शांति और कानूनी व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है.

सिख समुदाय की भूमिका और योगदान

सिख समुदाय ने भारत की स्वतंत्रता और विभिन्न संघर्षों के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया है. फिल्म के माध्यम से उनके प्रति नफरत फैलाने और उनकी सच्चाई को छिपाने का आरोप सरबजीत सिंह खालसा और एसजीपीसी ने लगाया है. उनका कहना है कि सिखों ने देश के लिए अत्यधिक कुर्बानियाँ दी हैं और फिल्म के जरिए इसे ठीक से दर्शाना चाहिए. ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म के विवादों के बीच, यह स्पष्ट है कि फिल्म की प्रस्तुति और इसके विषय पर विभिन्न समुदायों के बीच असहमति है. इस विवाद का समाधान और फिल्म का वास्तविक प्रभाव केवल इसके रिलीज के बाद ही स्पष्ट होगा.

Read More: Patna की सड़कों पर पोस्टर वार की शुरुआत,’लालू यादव ने अपने परिवार के अलावा..’जन सुराज ने RJD पर बोले हमला

Share This Article
Exit mobile version