Kangana Ranaut-Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी टिकट देने को लेकर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। जबकि, अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है।बताया जा रहा है कि उन्हें हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया जा सकता है। इतना ही नहीं कंगना भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं, उन्हें मंडी से टिकट की मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है। बीजेपी हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। दो सीटें कांगड़ा और मंडी बची हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारी के लिए जिन नामों पर विचार कर रही है उनमें कंगना रनौत का भी नाम शामिल है।
Read more : कांग्रेस को लगा ब़डा झटका,एक और नेता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
मंडी सीट से किसे टिकट मिलेगा?
दरअसल, बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुन लिया है और अभी दो सीटें बाकी है, जिसमें कांगड़ा और मंडी शामिल है। सूत्रों की मानें तो मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी जिन उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श कर रही है उसमें एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। चूंकि अभिनेत्री कंगना रनौत भी राजनीति में आने की इच्छा जता चुकी हैं और वो मंडी जिले की रहने वाली भी हैं। इसलिए माना जा रहा है कि मंडी सीट से बीजेपी उन्हें ही उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि अब ये तो वक्त ही बताएगा कि मंडी सीट से किसे टिकट मिलेगा?
Read more : भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त, 2 अधिकारियों पर गिरी गाज..
राजनीति में शामिल होने पर बात कर चुकी हैं एक्ट्रेस
वहीं अगर हम कंगना रनौत की राजनीति में शामिल की बात करें तो वो राजनीति में आने का मन बना चुकी है। इस बारे में बातते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि -“अगर मुझे चुनाव लड़ना हो तो इसके लिए यही सही टाइम है। एक्ट्रेस के राजनीति में शामिल होने की खबरें कई बार सामने आई है। इतना ही नहीं बल्कि इन खबरों पर एक्ट्रेस के पिता भी बयान दे चुके हैं। जी हां, कुछ दिन पहले (साल 2023 में) कंगना के पिता ने कहा था कि कंगना नेक्सट ईयर यानी साल 2024 में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। साथ ही कंगना के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की खबरें पहले भी जोरों पर रही हैं।”