मंडी सीट से कंगना रनौत ने किया नामांकन,कहा-‘यहां से चुनाव लड़ना मेरे लिए गर्व की बात’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kangana Ranaut Files Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कंगना ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया है.नामांकन दाखिल करने से पहले आज कंगना रनौत ने रोड शो किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

Read More: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए PM मोदी तैयार,नामांकन के दौरान दिखी NDA की एकजुटता

नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने क्या कहा ?

बताते चले कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. आज उन्होंने मंडी से नामांकन भी दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी काशी से नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से. यह भारतवर्ष का भी सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. मैं चाहती हूं कि मुझे कई बार नामांकन दाखिल करने का अवसर मिले.” उन्होंने कहा कि मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां ले आया है. हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं.

नामांकन दाखिल करने के बाद क्या बोली कंगना ?

आज मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना ने कहा कि, आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. कंगना ने कहा कि मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे बॉलीवुड में भी बहुत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी.

Read More: एक्ट्रेस Dia Mirza ने आखिर क्यों कहा? ‘मुझे उससे उम्मीद भी नहीं हैं’…अपनी सौतेली बेटी के लिए

कांग्रेस प्रत्याशी पहले ही कर चुके नामांकन

इससे पहले विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान, उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं. नामांकन दाखिल करने से पहले विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा हूं.“

हिमाचल में सातवें चरण में होगी वोटिंग

आपको बता दे कि,इस बार लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में हो रहे है.अभी तक कुल 4 चरणों के चुनाव हुए है. पांचवे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज तैयारियों में जुटे हुए है. मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है. वहीं विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह हैं, जो कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.

Read More: नदी में डूबे युवकों को खोजने पहुंची SDRF की टीम,4 के शवों को किया बरामद,1 की तलाश जारी

Share This Article
Exit mobile version