Himachal Lok Sabha Chunav 2024: देश में हर ओर इस समय चुनावी माहौल है, लोकसभा चुनाव बहुत ही नजदीक है, हर एक राजनीतिक दल अपने जीत के लक्ष्य को पाने के लिए दांव खेलने में जुटा हुआ है। इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने रोड शो निकाला इस दौरान अभिनेत्री ने जनातो को संबोधित करते हुए कहा कि-” यह मत सोचना कि कंगना हीरोइन है, वह स्टार है, कंगना को अपनी बहन, अपनी बेटी समझो, सब मेरा परिवार हैं, उन्होंने कहा कि मंडी की जनता दिखा देगी कि हमलोगों के दिल में क्या है।’
“यह मत सोचना कि कंगना हीरोइन है”
इसके बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि -“आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं, बहुत सारे लोग यहां आए हैं, उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी, इस चुनाव में बीजेपी के लिए विकास ही मुख्य मुद्दा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जिस तरह से हमें गाइड करेंगे, उस दिशा में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है।’
“कांग्रेस कुराजनीति करती है’
बता दें कि इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह भी कहा कि-” जयराम ठाकुर बहुत जल्द मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, मैं आपकी बेटी हूं, बहन हूं, छोटी-मोटी गलती कर सकती हूं, बहुत पहले से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात चल रही थी, अपने घर आकर हर कोई खुश होता है, कांग्रेस कुराजनीति करती है, कांग्रेस के नेता मंडी के नेता की भाव बताते है, कांग्रेस के नेता नीच बात करते हैं, राहुल गांधी हिन्दू के बारे में बात करते हैं….
कंगना की मां की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बात करते हुए कहा कि- उनके घर में भी बहु-बेटी है, अगर उनके लिए कोई यह शब्द बोलेगा तो कैसा लगेगा, पार्टी में एक आदमी गंदा हो सकता सब नहीं होते हैं, अगर उनकी बेटी को कोई ऐसा बोलेगा तो कैसा लगेगा, इसके साथ आशा रनौत ने अपनी बेटी कंगना रनौत की रिकार्ड मतों से जीत का दावा किया।