विक्रमादित्य के बयान पर फूटा कंगना का गुस्सा बोली-‘पैसे के बल पर चुनावी मैदान में जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी’

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां देखी जा रही है.तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है.इस बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है।

Read more : किसान की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी..

कंगना रनौत ने कांग्रेस उम्मीदवार को बताया शहजादा

मंडी लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत के सामने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं.दोनों के बीच यहां जोरदार टक्कर देखी जा रही है.इस बीच दोनों उम्मीदवारों के बीच एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर देखा जा रहा है.कंगना रनौत ने भाजपा की ओर से उन्हें टिकट दिए जाने के बाद ये आरोप लगाया है कि,कुछ लोग उनके खिलाफ अनुचित कमेंट करके महिलाओं का अपमान करने में लगे हैं.कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को रामपुर का शहजादा बताते हुए उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाने की बात कही है।

Read more : जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर,दो जवान की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल..

विक्रमादित्य सिंह के एक बयान पर दिया जवाब

फिल्म एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना कहा कि,पैसे के बल पर ऐसे लोग चुनावी मैदान में हैं जिन्होंने कभी गरीबी और संघर्ष भी नहीं देखा है.कंगना ने कहा,उन्होंने फिल्मों में काम करके ही पैसे कमाए इससे अपने परिवार का साथ दे सकी और अपने भाई-बहनों को पढ़ाया-लिखाया,एसिड अटैक बहन का इलाज करवाया और अपने प्रदेश का मान बढ़ाया।दरअसल,कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के इस बयान पर ये पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कंगना को लेकर कहा था कि,मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि,वो देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगी क्योंकि वो चुनाव तो जीत नहीं पाएंगी और इसकी वजह है वो हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।

Read more : “संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा”,बंगाल के हालात पर ममता दीदी पर बरसे BJP अध्यक्ष

कांग्रेस प्रवक्ता भी कर चुकी अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि,इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना रनौत की एक बोल्ड तस्वीर शेयर करके लिखा था कि,मंडी में क्या भाव है?हालांकि उनकी इस पोस्ट पर काफी ज्यादा बवाल खड़ा हो गया था जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा था कि,सोशल मीडिया पर ये पोस्ट उन्होंने नहीं किया बल्कि उनके सोशल मीडिया को हैंडल करने वाले सहयोगी की तरफ से किया गया था जिसे बाद में बवाल बढ़ता देख डिलीट कर दिया गया था।

Share This Article
Exit mobile version