Bomb in Kamayani Express : इटारसी से भुसावल की ओर जा रही वाराणसी-लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस (11072) में शुक्रवार दोपहर बम की सूचना मिलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ट्रेन को खंडवा स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारकर करीब एक घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
खंडवा पुलिस तुरंत हुई एक्टिव

घटना की शुरुआत दोपहर 12:42 बजे हुई, जब भोपाल स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम को कामायनी एक्सप्रेस के कोच एस-4, एस-5, बी-4 और बी-5 में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन उस वक्त तलवड़िया रेलवे स्टेशन के पास थी।सूचना मिलते ही खंडवा के जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने आरपीएफ, सिटी पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सतर्क कर दिया। ट्रेन के खंडवा स्टेशन पहुंचते ही प्लेटफार्म नंबर 5 पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी और डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया।
Read more :MS Dhoni IPL Retirement: एमएस धोनी के संन्यास पर सस्पेंस खत्म! अचानक हुआ बड़ा खुलासा
सभी कोचों की हुई गहन जांच

पहले उन कोचों की तलाशी ली गई जिनमें बम की सूचना मिली थी, लेकिन जब वहां कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा दल ने पूरी ट्रेन के सभी कोचों की गहन जांच की। यात्रियों को भी स्टेशन पर इंतजार करने को कहा गया और स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई।पूरे तलाशी अभियान के दौरान यात्रियों में तनाव और भय का माहौल देखने को मिला, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित रखा और यात्रियों को बार-बार सूचित किया गया कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।
Read more :MS Dhoni IPL Retirement: एमएस धोनी के संन्यास पर सस्पेंस खत्म! अचानक हुआ बड़ा खुलासाRead more :
रवाना हुई ट्रेन
करीब एक घंटे बाद जब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि ट्रेन में कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक वस्तु नहीं है, तब जाकर दोपहर 1:55 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने कहा कि वे इस तरह की किसी भी फर्जी सूचना की जांच करेंगे और जरूरत पड़ी तो संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।