Kamal Nath May Join BJP: लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में सभी पार्टियां अपनी- अपनी रणनीति में जुट गई है। इसी के साथ सियासी गलियारों में भी गहरमाहत देखने को मिल रही है।, और इन सब के बीच चर्चा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने वाले है। जिसके लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने इस खबरों को खारिज कर दिया है। इसी के साथ उन्होनें मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि – “बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है।
Read more : BJP पूर्व कृषि राज्य मंत्री द्वारा उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग
“बीजेपी में जाने के कयासों को खारिज कर दिया”
दरअसल, सूत्रों ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस को झटका दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही है,सूत्रों का तो दावा यहां तक है इस बात पर मंथन चल रहा है कि ज्वाइनिंग का फॉर्मूला क्या रहेगा, सूत्रों ने ये भी कहा है कि कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, हांलाकि पिछले दिनों कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के कयासों को खारिज कर दिया था।”
Read more : Dessert: खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन करें,तो ट्राई करें ये टेस्टी डेजर्ट
“कमलनाथ के अलावा कई और अन्य नेता भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल”
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था, जिसके बाद से सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगाया जा रहा था। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक तो कमलनाथ के अलावा कई और अन्य नेता भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, माना जा रहा है कि इन नेताओं की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही हैं, सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि इन नेताओं के करीबी बीजेपी नेताओं से संपर्क करना भी शुरू कर चुके हैं।”
Read more : आज का राशिफल: 10-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 10-02-2024
“कांग्रेस की लिस्ट सामने आएगी तब औपचारिकता होगी”
आपको बता दें कि हाल ही में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने ये एलान किया था कि- ” वे छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा था कि – “जब कांग्रेस की लिस्ट सामने आएगी तब औपचारिकता होगी, इसी के साथ उन्होनें ये भी कहा कि- ” कमलनाथ के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए खुद के वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी, वहीं अब सियासी हवा दूसरी तरफ बहती दिखाई दे रही है।”