Kamal Nath ने BJP में शामिल होने के सवालों पर तोड़ी चुप्पी,कहा… मैं उत्साहित नहीं हूं

Mona Jha
By Mona Jha

Kamal Nath News: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नजदीक है। जिसे लेकर तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं।वहीं जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव का समय करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके भी मिल रहा है । वहीं कमलनाथ का कांग्रेस से करीब 60 साल का रिश्ता रहा है। वह गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में शुमार हैं।इस बीच कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वहीं अब भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर कमलनाथ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान इन्होनें मीडिया से बताया कि -‘‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं। यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा।’’

क्या बोले कमलनाथ?

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा।’’ कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल रात साढ़े 10 बजे कमलनाथ से बात की, वह छिंदवाड़ा में हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस से शुरू की और जब इंदिरा गांधी को जनता पार्टी द्वारा जेल भेजा गया तो वह नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ था, क्या आपको लगता है कि ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस और गांधी परिवार को छोड़ेगा?

कई दिग्गज नेता ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई दिग्गज नेता ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अन्य दल में शामिल हुए है। मिलिंद देवड़ा उसके बाद बाबा सिद्दीकी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर भी बीजेपी में शामिल हो गए।

Share This Article
Exit mobile version