Kalki 2898 AD Trailer: लंबे इंतजार के बाद, 10 जून को कल्कि 2898 AD का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर ही दिया गया है. ट्रेलर के साथ ही फिल्म के सभी किरदारों का राज भी खुल गया है. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य जैसे बेहतरीन एक्टर्स भूमिकाएं निभा रहे है. बता दे की इस ट्रेलर को देख कर सबसे ज्यादा प्रशंसा अमिताभ बच्चन और कमल हासन की हो रही है.
Read More: Kangana Ranaut थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान आया सामने,जानें क्या कहा ?
विजुअल्स दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे
बता दे की प्रभास स्टारर फिल्म “कल्कि 2898 AD” का ट्रेलर अब जारी हो चुका है. इस फिल्म की प्रतीक्षा दर्शकों ने महीनों से की है. “कल्कि 2898 AD” अब शीघ्र ही थियेटर में प्रदर्शित होने जा रही है. इसी बीच, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों की उस पर प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बता दे की फिल्म की कहानी और विजुअल्स दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा हैं. वहीं कुछ लोगों ने नई फिल्म “कल्कि 2898 AD” की “ड्यून” के साथ तुलना की है.
मुख्य किरदार में कौन-कौन ?

बता दे की “कल्कि 2898 AD” में प्रभास के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, और कमल हासन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर के साथ ही इन सभी किरदारों के बारे में भी खुलासा हो चुका है.
Read More: नहीं मिली छात्रों को राहत,NEET काउंसलिंग पर रोक से इनकार.. सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब
धाकड़ से भी धाकड़

“कल्कि 2898 AD” के निर्माताओं ने एक शानदार ट्रेलर जारी किया है. फिल्म का प्लॉट अभी भी रिवील नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर ने अपने दर्शकों को प्रभावित कर दिया है. यूट्यूब पर “कल्कि 2898 AD” के ट्रेलर पर यूज़र्स के द्वारा बहुत सराहना की जा रही है. एक यूजर ने कहा, “मुझे लगा था कल्कि का ट्रेलर का धाकड़ होगा, लेकिन ये तो धाकड़ से भी धाकड़ निकला.” एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे गर्व है कि यह एक भारतीय सिनेमा का ट्रेलर है भारतीय सिनेमा अभी अब किसी भी सिनेमा से कम नहीं रहा जय हिंद.”
Kalki 2898 AD को बताया गेम चेंजर

कल्कि 2898 AD की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “भारतीय सिनेमा का गेम चेंजर. कुछ साल पहले बाहुबली आई थी. अब कल्कि है. यह भारतीय सिनेमा के लिए विश्व बाजार के दरवाजे खोलने जा रही है. टॉलीवुड और प्रभास को हमेशा याद रखा जाएगा.”
दिलाई महाभारत की याद

फिल्म के ट्रेलर में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के किरदार ने लोगों को महाभारत की याद दिला दी है. एक यूजर ने कल्कि को लेकर कहा, “महाभारत में एक स्त्री के गर्भ पर वार करने के लिए ही अश्वत्थामा को श्राप दिया गया था और अब कलयुग में वही अश्वत्थामा एक गर्भवती स्त्री को बचा रहा है, वाह! वाकई अकल्पनीय कहानी है.”
Read More: शून्य से शिखर तक BJP का सफर,अटल से मोदी युग तक कैसे संघर्षो के साथ उठा पार्टी का ग्राफ ?