Kalindi Express: लखनऊ से लेकर दिल्ली तक घनघनाने लगे फोन, FIR दर्ज के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने उठाया

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kalindi Express

Kalindi Express: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। रेलवे के इंजीनियर रमेश चन्द्र ने शिवराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर के बाद, रेलवे पुलिस, एटीएस, आईबी समेत कई जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले की गहन जांच के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर रविवार रात कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) (Kalindi Express) एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के ट्रैक पर भरे हुए सिलिंडर को जानबूझकर रखा गया था, जिससे ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को समय पर रोका गया और एक गंभीर हादसे को टाल दिया गया।

Read more: रेलवे पटरी पर पाया गया भरा सिलिंडर, झोले में बारूद!, Kalindi Express को उड़ाने की साजिश.. बड़ा हादसा टला

संदिग्धों की तलाश जारी

हादसे के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि दो संदिग्ध मौके से भाग गए हैं। इस आधार पर, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी-अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान उस स्थान पर एक सिलेंडर मिला है जहां झाड़ियां टूटी हुई थीं। पुलिस का मानना है कि इस स्थान पर दो लोग छिपे हुए थे। अंधेरे के कारण अधिकारियों को जांच में कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन सोमवार को विस्तृत जांच की जाएगी।

Read more: Kolkata Rape Murder Case मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, बंगाल सरकार और सीबीआई ने पेश की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने टोल प्लाजा को ठहराया जिम्मेदार

घटनास्थल पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किया कि मुडेरी क्रासिंग के पास से एक शॉर्टकट रास्ता था, जो टोल प्लाजा बनने के बाद बंद कर दिया गया था। इस वजह से उस क्षेत्र में किसी का आना-जाना बंद हो गया था, जिससे इस घटनाक्रम की संभावना बढ़ गई। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी विजयेंद्र, एसीपी बिल्हौर अजय द्विवेदी के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते, फोरेंसिक टीम, और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। घटना के बाद एलआईयू भी सक्रिय हो गई है और पुलिस अधिकारियों ने एक-एक व्यक्ति से मामले की जानकारी लेनी शुरू कर दी है।

Read more: Bihar News: भाजपा की खास रणनीति, क्या चिराग पासवान के चाचाजी को दे सकते है नई जिम्मेदारी?

जांच की दिशा पर जारी प्रयास

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लखनऊ और दिल्ली से अधिकारियों के पास फोन लगातार आ रहे हैं, और सभी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कदम उठाए हैं। पुलिस की जांच जारी है और इस मामले के खुलासे की प्रतीक्षा की जा रही है।

Read more: Surat में गणेश पंडाल पर पथराव! दो समुदायों के बीच जमकर हुआ बवाल, बड़ी हिंसा के बाद 27 लोग गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version