Kakori Train Action शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ.. CM योगी ने वीरों को किया नमन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP News: उत्तर प्रदेश की वीर भूमि काकोरी में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत ‘वीरों के नमन’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डाक टिकट का अनावरण और संस्कृत विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ काकोरी शहीद मंदिर के बाहर सेल्फी भी ली.

Read More: ‘यू मे बी ए सेलिब्रिटी बट…’Rajya Sabha में जया बच्चन और सभापति के बीच फिर तकरार…विपक्ष ने किया वॉकआउट

भारत का समय आ गया है: सीएम योगी

भारत का समय आ गया है: सीएम योगी
भारत का समय आ गया है: सीएम योगी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब भारत का समय आ गया है और दुनिया की कोई शक्ति हमें महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण को देश के हर नागरिक को आत्मसात करना होगा. यही हमारे अमर बलिदानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अगर हम इन प्रणों को आत्मसात कर अपने कार्यों को पूरा करते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हमारा देश विश्वगुरु और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति न बने.

शहीदों के परिजनों का सम्मान

शहीदों के परिजनों का सम्मान
शहीदों के परिजनों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत ‘वीरों को नमन’ कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. सम्मानित किए गए परिजनों में रोहित खत्री (रामकृष्ण खत्री के प्रपौत्र), राजीव कुमार सिंह और क्षिप्रा सिंह (प्रपौत्र और प्रपौत्री ठाकुर रोशन सिंह), आफाक उल्लाह खान (पौत्र अश्फाक उल्लाह खान) तथा मनमोहन पांडेय (कैप्टन मनोज पांडेय के भाई) शामिल थे। इस अवसर पर लघु फिल्म, नृत्य नाटिका, और वीर गायन समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

Read More: Rajya Sabha की 12 सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव,10 सीटों पर BJP की जीत पक्की फिर भी बहुमत के आंकड़े से रहेगी दूर

काकोरी ट्रेन एक्शन का ऐतिहासिक महत्व

सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) को याद करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक घटना ने न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह जैसे वीर सपूतों ने जो कार्य किया, वह देश सेवा की एक महान मिसाल बन गया. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव मां भारती के वीर सपूतों, उन महान क्रांतिकारियों और सभी ज्ञात-अज्ञात सेनानियों व शहीदों को नमन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

आजादी के संघर्ष और शहीदों का बलिदान

आजादी के संघर्ष और शहीदों का बलिदान
आजादी के संघर्ष और शहीदों का बलिदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी एक दिन में प्राप्त नहीं हुई. विभिन्न कालखंडों में हुए संघर्षों ने इसकी नींव रखी. आजादी के अमृत काल के शुभारंभ के अवसर पर काकोरी एक्शन के शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान क्रांतिकारियों ने ब्रिटेन ले जाए जा रहे भारतीय धन को रोककर उसका उपयोग भारत की क्रांति में किया था. उस समय जो रकम प्राप्त हुई थी वह मात्र 4,679 रुपए थी, जबकि अंग्रेजी हुकूमत ने इस मामले में 10 लाख रुपए खर्च कर दिए.

Read More: Bareilly Serial Killer: 14 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या..यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको किलर

राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों में सहभागिता का आह्वान

सीएम योगी ने कहा कि 1942 में 9 अगस्त को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था. इस अवसर पर हर शहीद स्मारक पर राष्ट्र धुन के साथ विभिन्न बैंड की धुन बजेगी और हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगे हर घर फहराए जाएंगे। एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रभक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों में सभी को भाग लेना चाहिए. कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सदस्य विधान परिषद लालजी प्रसाद निर्मल, अंबरीश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे.

Read More: Manipur में पिछले साल से जारी हिंसा के बीच CM बीरेन सिंह ने विपक्ष के सवालों का दिया करारा जवाब..

Share This Article
Exit mobile version