ज्योति मौर्या के प्रेमी मनीष दुबें की कॉल रिकार्डिग ने बढ़ाई मुश्किल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जान से मार दूंगी
  • कॉल रिकार्डिग

PCS Jyoti Maurya Case: आजकल पूरे देश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मचारी पति आलोक मौर्य का मामला खूब चर्चा का विषय बना है। जब से यह मामला सामने आया है तब से देश के तमाम लोग शोसल मीड़िया पर अलग- अलग , तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। शोसल मीड़िया जब से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनकी प्रेमी जिला कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर्स का मामला समाने आया है तब से पीसीएस अधिकारी ज्योति को लोग ट्रोल करने लगे।
इस मामले में आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि उनकी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या और जिला कमांडेंट मनीष दुबे 2020 से एक दूसरे के संपर्क मे थे। आलोक का कहना है कि ज्योति मौर्या अपने प्रेमी मनीष दुबें के साथ मिलकर मेरी हत्या कराना चाहती है। बता दे आलोक कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा चुका है।

बरेली जनपद में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्याः

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इस समय उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में तैनात है। मनीष की हत्या के साजिश रचने को लेकर ज्योति मौर्या और उनके प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ जांच चल रही थी। जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। सोमवार को जांच अधिकारी ने इंनवेस्टीगेशन (जांच) की रिपोर्ट डीजी होमगार्ड को सौंप दी। जांच के आधार पर इस प्रकरण पर आगे कार्यवाई होगी।

Read more: सीएम अशोक गहलोत पात्र परिवारों के खाते में डालेगें 1-1 हजार रुयये

सोशल मीड़िया पर वायरल हुई कॉल रिकार्डिंगः

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बींच हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग सोशल मीड़िया पर वायरल हो रही है। कॉल रिकार्डिंग में दोनो के बींच हुई बातचीत में ज्योति मौर्या अपने पति आलोक मौर्या को सड़क हादसे में मारकर रास्ते हटाने की बात कह रहे है। हालांकि प्राइम टीवी इस तरह की कॉल रिकार्डिंग की पुष्टि नही करता है। लेकिन अगर यह कॉल रिकार्डिंग जांच में सही पाई जाती है तो तो फिस ज्योति मौर्या और उनके प्रेमी मनीष दुबे की मुश्किले बढ़ना तय है। आलोक मौर्या ने पुलिस प्रशासन से अपनी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

तालाक को लेकर बढ़ा विवादः

आपको बता दे पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बींच तालाक को लेकर विवाद बढ़ा था। ज्योति मौर्या अपने पति से तालाक मांग रही है। लेकिन सफाई कर्मी आलोक मौर्या ने तालाक देने से साफ मना कर दिया था। पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्या का अब बड़े लोगों के साथ उठना- बैठना हो गया था। जिसके चलते वह अपने सफाई कर्मचारी पति आलोक मौर्या से तालाक मांग रही थी। तालाक न देने पर ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर पति आलोक मौर्या को रास्ते से हटाने की योजना को लेकर एक कॉल रिकार्डिग वायरल हुई है।
उधर आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपनी शिकायतों के साथ साबूत के तौर पर कई व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकार्डिंग, और पुख्ता साबूत आदि सौंपे थे। अगर फॉरेंसिक जांच मे यदि कॉल रिकार्डिग सही पाई जाती है तो दोनों की मुश्किल बढ जायेगी।

Share This Article
Exit mobile version