गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी,नववर्ष के पहले सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ARTI TIWARI

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर हवन और रुद्राभिषेक के साथ नए साल की शुरुआत की। वहीं इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ से समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना की। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया और रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और आरती की।

read more: नए साल के शुभकामना संदेश में प्रियंका गांधी ने क्यों किया हमास हमले का जिक्र?

सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया

बता दे कि दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार भी लगाया। जहां लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

19 हेल्थ ATM का लोकार्पण

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सांसद रवि किशन शुक्ल के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। साथ ही योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरण का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के अपने 5 टीबी रोगियों को पोषण पोटली और 5 बालिकाओं को हाइजीन किट तथा दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र वितरित किया।

read more: मुसलमान भी मस्जिदों में करें ‘जय श्री राम’ का जाप…RSS नेता ने मुस्लिम समुदाय से की ये खास अपील

Share This Article
Exit mobile version