जंगलराज-परिवारवाद पर डबल अटैक,बेतिया में विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी…

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi in Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में पश्चिमी चंपारण के बेतिया में रेलवे की कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई और कई सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.इस दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के स्वागत में लोगों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले बयान पर उनको घेरते हुए कहा कि,लोग कहते हैं राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का परिवार नहीं है.लोगों के अनुसार राजनीति में उनका बेटा,उनकी बेटी,उनकी पत्नी, दूसरा बेटा और दूसरी बेटी उतरें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए 140 करोड़ देशवासी और 14 करोड़ बिहार के लोग ही परिवार हैं।

Read More:बाहुबली पूर्व सांसद के राजनीतिक करियर पर विराम!अपहरण-रंगदारी मामले में कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प-पीएम

पीएम मोदी ने बेतिया में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,ये वो भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके,नई चेतना का संचार किया.इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया.विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया,चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।

जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि,आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है.जब यहां जंगलराज आया तब ये पलायन और बढ़ गया.जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की,बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा,किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया।

Read More:फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, डेढ़ घंटे बाद सर्विस शुरू, लोग हो गए बेचैन

बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है.जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया.ये NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है,बिहार वो धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है,जिसने एक से बढ़कर एक प्रतीभावान व्यक्तित्व दिए हैं।जब-जब बिहार समृद्ध रहा है तब भारत समृद्ध रहा है इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।

Read More:प्यार का चढ़ा खुमार,लड़का से लड़की बना दीप, कैसी है दो युवकों की Love Story?

“इंडी गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है”

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है.NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है.जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी,एक ही परिवार समृद्ध हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version