Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को हो चुके है और वही, दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने है. हालांकि, बुधवार की शाम से सभी प्रकार के चुनावी प्रचार प्रसार के कार्य थम जाएंगे. वही, उससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा पूरे जोरों शोरों का प्रचार प्रसार काम किया जा रहा है और इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के भागलपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है.
Read More:इन शहरों में लू की चेतावनी,जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल..
उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “एक समय था, जब देश में और प्रदेश में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति होती थी. आज विकासवाद की राजनीति हो रही है.”
“ये बदलता भारत है”
बिहार के भागलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “एक समय था, जब राजनीति और राजनेता के बारे में साधारण लोगों की मानसिकता बन गई थी कि यहां कुछ नहीं बदलेगा, सब ऐसे ही चलेगा, सब बेईमान हैं. लेकिन 10 वर्षों में ये अंतर आया है कि आज भारत का साधारण मानवी भी विकसित भारत के संकल्प के लिए साथ आकर खड़ा हो गया है। ये बदलता भारत है.”
Read More:यूपी के इन जिलों में 2 दिनों तक रहेगा DRY DAY,बंद मिलेंगी सभी शराब की दुकानें…
“मेड इन चाइना, मेड इन कोरिया, मेड इन जापान”
जनसभा में आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, “आज से 10 साल पहले, आप जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे, उस पर लिखा होता था, मेड इन चाइना, मेड इन कोरिया, मेड इन जापान और आज आपके पास जो मोबाइल है, उस पर लिखा हुआ है, मेड इन इंडिया. आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.”
“1.5 लाख रुपये मांगने पर 1 लाख रुपये मिलते थे”
बिहार की जनसभा में जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना की बात करते हुए कहा कि, “2014 से पहले, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को चिट्टियां लिखकर पैसों की मांग करते थे. 1.5 लाख रुपये की मांग की जाती थी, तब जाकर कहीं एक लाख रुपये मिलते थे. बाकी पैसे जनता से इकट्ठा करके इलाज करवाते थे. लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है.”
“भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है”
विपक्ष पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने जनसभा में कहा कि, इंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है, पहला- परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है. दूसरा- भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है.जो लोग जिंदगीभर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, वही लोग भ्रष्टाचार करने के लिए आज एक साथ हो गए हैं.
Read More:किशनगंज सीट पर प्रचार के दौरान PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?