JP Nadda ने BJP की ‘Tiranga Yatra’ के शुभारंभ पर कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा- ‘राष्ट्रभक्ति दिखाकर समाज को बांट रही’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
jp nadda

Gujarat: गुजरात में भाजपा के तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे नकली राष्ट्रभक्ति दिखाते हैं और अपनी राजनीति के लिए समाज को विभाजित करने का काम करते हैं. जेपी नड्डा ने कहा, “इन लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत की युवा पीढ़ी और यहां की जनता झूठ और सच को साफ-साफ पहचानती है और सही को स्वीकार करेगी.”

Read More: RBI बोर्ड की बैठक में शामिल हुई वित्त मंत्री,बैंकों को डिपॉजिट और कर्ज स्कीम पर ध्यान देने पर दिया जोर

कांग्रेस नेताओं की आलोचना

कांग्रेस नेताओं की आलोचना
कांग्रेस नेताओं की आलोचना

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केवल एक ही परिवार नजर आता है. बिना राहुल गांधी का नाम लिए हुए उन्होंने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाले लोग भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश को जोड़ने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि गुजरात की धरती पर जन्मे ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के सिर्फ दो साल के भीतर 562 रियासतों को जोड़कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया था.

स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नजरअंदाज करने का आरोप

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की मेहनत और बलिदान को भुला दिया है. उन्होंने दुख के साथ कहा कि आज तक कोई कांग्रेस नेता केवड़िया में लौह पुरुष सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्प अर्पित करने नहीं गया, जिन्होंने 562 रियासतों को एकजुट करके भारत का निर्माण किया था.

Read More: Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर प्रीति जिंटा की चिंता…सुरक्षा के लिए उठाई आवाज

‘कांग्रेस केवल एक ही परिवार को याद करती’

'कांग्रेस केवल एक ही परिवार को याद करती'
‘कांग्रेस केवल एक ही परिवार को याद करती’

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस के नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपनी संकीर्ण दृष्टिकोण के कारण चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुला चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार को याद करती है और उन लाखों लोगों और नेताओं के योगदान को नजरअंदाज करती है जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी.

ये लोग रहे मौजूद

ये लोग रहे मौजूद
ये लोग रहे मौजूद

भाजपा के इस तिरंगा यात्रा अभियान की शुरुआत 15 अगस्त तक देश के हर जिले, तालुका, गांव और घर तक पहुंचने का लक्ष्य है. इस यात्रा के शुभारंभ के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति थी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस अवसर पर युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक एक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देने की अपील की.

Read More: Rupali Ganguly ने Bangladesh में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर चिंता जताई, सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल

Share This Article
Exit mobile version