JP Nadda News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर पिछले दिनों बीजेपी नेताओं की ओर से दिए गए कुछ बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को पीएम मोदी को एक लेटर लिखकर बीजेपी (BJP) नेताओं के ऊपर एक्शन लेने की मांग की थी। जिसके जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को कड़ा जवाब दिया है।
Read more: Stock Market: ब्याज दरों में कमी से भारतीय शेयर बाजार में मची धूम, निफ्टी पहली बार 25,500 के पार
खरगे के पत्र पर जेपी नड्डा का जवाब
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि,राहुल गांधी ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है यहां तक सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया।जेपी नड्डा ने कहा,कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 10 सालों में पीएम मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं और जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो,प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो। जिसने संसद के भीतर प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो,जिसकी धृष्ट मानसिकता को पूरा देश भली-भांति जानता हो उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?
PM मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए बयानों को दिलाया याद
जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा, ये राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने मोदी जी के लिए मौत का सौदागर’ जैसे असभ्य अपशब्दों का प्रयोग किया था? इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का तो आप और आपकी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे। जब राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ वाली बात कही थी तो राजनीतिक मर्यादा को किसने चूर-चूर किया था खड़गे जी? मैं ये समझता हूं कि,अपने रोड-लगातार फेल प्रोडक्ट का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है लेकिन कम से कम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आपको इन चीजों पर आत्ममंथन तो करना चाहिए था।
Read more; Amroha: भाजपा विधायक महेंद्र सिंह के मामा की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप
“पीएम मोदी के माता-पिता को भी नहीं छोड़ा गया”
जेपी नड्डा ने पत्र में आगे लिखा कि,खड़गे जी….क्या-क्या नहीं कहा गया आपके नेताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के लिए? कभी कहा गया ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, कभी कहा गया गया ‘नीच’, कभी ‘कमीना’, कभी ‘मौत का सौदागर, कभी ‘जहरीला सांप, कभी ‘बिच्छू’, कभी ‘चूहा’, कभी ‘रावण’, कभी ‘भस्मासुर, कभी ‘नालायक’, कभी ‘कुत्ते की मौत मरेगा’, कभी ‘मोदी को जमीन में गाड़ देंगे’, कभी ‘राक्षस’, कभी ‘दुष्ट, कभी ‘कातिल’, कभी ‘हिंदू जिन्ना, कभी ‘जनरल डायर’, कभी ‘मोतियाबिंद का मरीज’, कभी ‘जेबकतरा, कभी गंदी नाली, कभी ‘काला अंग्रेज’, कभी ‘कायर’, कभी ‘औरंगजेब का आधुनिक अवतार’, कभी ‘दुर्योधन, कभी ‘हिंदू आतंकवादी’, कभी ‘गदहा, कभी ‘नामर्द’, कभी ‘चौकीदार चोर है’, कभी ‘तुगलक’, कभी ‘मोदी की बोटी-बोटी काट देंगे’, कभी ‘साला मोदी, कभी ‘नमक हराम, कभी गंवार, कभी ‘निकम्मा’। यहाँ तक कि उनके माता-पिता को भी नहीं छोड़ा गया उनका भी अपमान किया गया।
आजाद भारत के इतिहास में किसी भी जननेता का अपमान कभी नहीं किया गया जितना आपकी पार्टी के नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री का किया।इतना ही नहीं आपकी पार्टी के जिन नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री को जितनी बड़ी गाली दी उसे कांग्रेस में उतने बड़े-बड़े पद दिए गए क्या ऐसे बयानों और हरकतों ने देश को शर्मसार नहीं किया,राजनीतिक मर्यादा को तार-तार नहीं किया?आप इसे कैसे भूल गए खरगे जी?