‘आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट’ बोले CM Yogi

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Budget 2024: यूपी की योगी सरकार ने आज 8वां बजट पेश किया. ये योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट है और ये अब तक का सबसे बड़ा बजट है. यूपी के नागरिकों के लिए योगी सरकार ने खजाना खोलते हुए 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया है. विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि,अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या शहर अब वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन गया है.यूपी में कानून व्यवस्था में पहले की तुलना में अभूतपूर्व सुधार हुआ है.

read more: UP की जनता के लिए योगी सरकार ने पेश किया सबसे बड़ा बजट,इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन पर दिखाया खास फोकस

‘उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट’

बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट अब तक का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके चलते 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया गया है. जबकि पिछले साल 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था.

‘हमने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया’

इसी कड़ी में सीएम योगी ने कहा कि यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. खास बात है कि हमने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है और इसके बावजूद प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. हमने राजकोषीय संतुलन बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्घता और ईमानदारी से काम किया है. सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया है, जो कि अब 2.4 फीसदी के आसपास है. कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश का माहौल बना है, जिससे कि आने वाले समय में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे. हमने गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है.

read more: Redmi A3: जल्द लॉन्च होगा कम कीमत में धमाकेदार फोन,जानें फोन के स्पेसिफिकेशन्स

‘प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया’

आगे सीएम योगी बोले कि हमने प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया है जो कि अब 2.4 फीसदी के आसपास है. कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश का माहौल बना है जिससे कि आने वाले समय में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे। हमने गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है.

‘प्रतिव्यक्ति आय को दोगुना कर दिया’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि यूपी देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो. इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय को दोगुना कर दिया है. यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन की बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट लोक मंगल का है. इस बजट से पता चलता है कि उत्सव, उद्योग और उम्मीद अब नए यूपी की पहचान है.

read more: अखिल भारत हिंदू महासभा 23 मार्च को अखंड ज्योति स्थापित करेगी: Rajshree Chaudhary

Share This Article
Exit mobile version