Kathua Terror Attack: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर फेंका ग्रेनेड, मुठभेड़ जारी, 48 घंटे में ये दूसरा हमला

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kathua Terror Attack

Kathua Attack: जम्मू-कश्मीर (J&K) के कठुआ (Kathua) जिले के बिलावर के धड़नोता इलाके में सोमवार, 8 जुलाई को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी ग्रेनेड लेकर आए थे और उन्होंने सेना के वाहन को उड़ाने की नीयत से ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी। हमला कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके के धड़नोटा गांव में हुआ जब सेना के जवान अपनी रोजाना गश्त पर निकले थे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, हमला भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आने वाले इलाके में किया गया। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर भेजा गया है।

Read more: Kulgam Encounter: हिजबुल मुजाहिदीन के डीविजन कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर, सेना का 1 जवान शहीद

एक दिन पहले कुलगाम में हुई थी मुठभेड़

कुछ दिन पहले भी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मोदरगाम और चिन्नीगाम गांव में सुबह से ही मुठभेड़ चालू हुई थी और शाम तक चली थी। जिसमें 6 आतंकियों के मारे जाने की सूचना सामने आयी थी। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का डीविजन कमांडर फारूक नल्ली भी शामिल बताया जा रहा है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी बलिदान हो गए।

Read more: Suart में बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी 6 मंजिला इमारत, 15 लोग घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

पिछले हमले की यादें ताजा

यह हमला दो महीने में सेना के वाहन पर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे और 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। उस घटना में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की थी।

Read more: Delhi वाले हो जायें सावधान! हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा

डोडा में भी आतंकियों का सफाया

डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान आशिक हुसैन घायल हुआ था।

Read more: UP में लोकसभा चुनाव हार का मंथन, बीएल संतोष ने क्षेत्रीय नेताओं संग की समीक्षा बैठक

सुरक्षा बलों की तत्परता

डोडा और कठुआ दोनों ही जिलों में लगातार सुरक्षा बलों की सक्रियता देखी जा रही है। 11 और 12 जून को डोडा में दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। कठुआ के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों की मुस्तैदी देखने को मिल रही है, जहां तलाशी अभियान जारी है।

Read more: BSP लखनऊ जिला कमेटी में बड़ा फेरबदल, कई नए पदाधिकारियों का किया एलान

आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाएं

इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। सुरक्षा बल अपनी तत्परता और समर्पण से लगातार आतंकियों को जवाब दे रहे हैं, लेकिन यह घटनाएं चिंता का विषय हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है, ताकि आतंकियों को पकड़कर इन हमलों का करारा जवाब दिया जा सके। जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की तत्परता से आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं। कठुआ और कुलगाम में जारी तलाशी अभियान और मुठभेड़ों से यह स्पष्ट है कि सुरक्षाबल हर हाल में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Read more: Pilibhit News: लगातार बारिश से बही नई रेल लाइन, ट्रेनों का आवागमन हुआ बंद

Share This Article
Exit mobile version