Jammu&Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच आज अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,भाजपा भाषण तो बहुत देती है लेकिन कथनी और करनी में अंतर होता है।भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा हमने संसद में अपनी ताकत दिखा दी है हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनाग में बीजेपी पर बरसे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को देखकर भाजपा बौखला गई इसलिए वो बार-बार जम्मू-कश्मीर की अपनी लिस्ट बदल रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं भाजपा के लोग इंडिया गठबंधन की ताकत को देखकर डर गए हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं फिर भी पीएम मोदी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं ऐसा इसलिए क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं हालांकि हम सच बोलने वाले लोग हैं हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है।
Read More:Semicon India 2024 में बोले PM मोदी दुनिया की हर चिप पर लिखा हो ‘मेड इन इंडिया’ यह हमारा सपना…
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का किया दावा
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों को लेकर खरगे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,बीजेपी के लोग जुमला देते हैं जम्मू-कश्मीर में एक लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं जैसे ही हमारी सरकार आएगी वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा।हमारी सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर में परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल दिया जाएगा 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराएंगे और स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
उपराज्यपाल के ऊपर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा जम्मू-कश्मीर मे पहले 11 किलो चावत मिलता था आज केवल 5 किलो चावल मिल रहा है हमारी सरकार आने पर परिवार को 11 किलो चावल देंगे इससे पता चलता है गरीबों का हमदर्द कौन है कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई थी यही कांग्रेस और भाजपा में फर्क है इसलिए मैं कहता हूं आप लोग केवल भाषण देने वालों पर नहीं काम करने वालों पर भरोसा करिए।उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल की सरकार चल रही है उनके शासन में यहां भ्रष्टाचार हो रहा है यह लोग धमकाने की कोशश करते हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं।